नरसिंहपुर

1285 छात्रों ने दी हिंदी ऑलंपियाड् की परीक्षा

नरसिंहपुर. शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में हिन्दी विषय में प्रावीण्यता जांचने के लिये हिन्दी ऑलंपियाड् का आयोजन रविवार को किया गया। जिले में आठ केंद्रों में ऑलंपियाड् का आयोजन किया गया, जिसमें 1285 विद्यार्थी शामिल हुए।

नरसिंहपुरJan 20, 2019 / 09:36 pm

ajay khare

Organizing the Olympiad in 8 centers in the district

नरसिंहपुर. शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में हिन्दी विषय में प्रावीण्यता जांचने के लिये हिन्दी ऑलंपियाड् का आयोजन रविवार को किया गया। जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इस ओलंपियाड में शासकीय विद्यालयों की कक्षा सातवीं और आठवीं में नियमित अध्ययनरत् छात्रों ने सहभागिता की। यहां १०४ बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिले में आठ केंद्रों में ऑलंपियाड् का आयोजन किया गया, जिसमें 1285 विद्यार्थी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हिन्दी ओलंपियाड का आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान, हिन्दी की पाठ्य पुस्तकों से लगाव एवं हिन्दी पढऩे के प्रति रूचि जागृत करने के साथ ही बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करने, तर्क शक्ति बढ़ाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अवसर प्रदान करने एवं स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के अवसर देने के उद्देश्य से किया गया। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। इसके बाद प्रथम चरण में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले 1500 परीक्षार्थियों के लिये द्वितीय चरण की परीक्षा पृथक से आयोजित होगी।
यहां इतने विद्यार्थी हुए शामिल
केन्द्र कुल संख्या शामिल
सांईखेड़ा 130 73
चीचली 432 301
बीटीआई गाडरवारा 221 178
एमएलबी नरसिंहपुर 159 105
उत्कृष्ट नरसिंहपुर 191 104
उत्कृष्ट गोटेगांव 231 118
चांवरपाठा 234 126
करेली 383 280

Home / Narsinghpur / 1285 छात्रों ने दी हिंदी ऑलंपियाड् की परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.