scriptजिले में हुआ लक्ष्य से अधिक 137 प्रतिशत वैक्सीनेशन, 12 हजार 309 लोगों को लगाया गया कोविड- 19 का टीका | 137 percent vaccination exceeded the target in the district, 12 thousa | Patrika News

जिले में हुआ लक्ष्य से अधिक 137 प्रतिशत वैक्सीनेशन, 12 हजार 309 लोगों को लगाया गया कोविड- 19 का टीका

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 21, 2021 09:13:38 pm

Submitted by:

ajay khare

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दिखा नागरिकों का भारी उत्साह

2401nsp9.jpg

vaccination

नरसिंहपुर.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले में 21 जून को 116 टीकाकरण केन्द्रों पर 12 हजार 309 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका शाम 6 बजे तक लगाया जा चुका था। शासन द्वारा जिले को 9 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। कलेक्टर वेद प्रकाश की पहल पर जिले में 12 हजार 200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले को शासन से मिले लक्ष्य के मुकाबले वैक्सीनेशन में 137 प्रतिशत की उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई।कलेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों का सराहनीय योगदान रहा है। जिले में अभियान के व्यापक प्रचार- प्रसार के कारण जिलावासियों में जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने 21 जून के कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने जिले में अभियान के पहले दिन लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर वैक्सीन प्रेरकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अमले, समाज सेवियों, चिकित्सकों और सभी नागरिकों को बधाई दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो