scriptबरहटा में स्वसहायता समूहों को 14.30 लाख रूपये का ऋण वितरित | 14.30 lakh loan disbursed to self-help groups in Barhata | Patrika News

बरहटा में स्वसहायता समूहों को 14.30 लाख रूपये का ऋण वितरित

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 27, 2021 09:52:50 am

Submitted by:

ajay khare

मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के गोटेगांव विकासखंड के ग्राम बरहटा में 7 स्वसहायता समूहों को 14 लाख 30 हजार रूपये का ऋण वितरण बैंक लिंकेज के माध्यम से मप्र ग्रामीण बैंक की बरहटा शाखा द्वारा किया गया

01-_narsinghpur.jpg

ajivika mission

नरसिंहपुर,. मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के गोटेगांव विकासखंड के ग्राम बरहटा में 7 स्वसहायता समूहों को 14 लाख 30 हजार रूपये का ऋण वितरण बैंक लिंकेज के माध्यम से मप्र ग्रामीण बैंक की बरहटा शाखा द्वारा किया गया। यहां विकासखंड स्तरीय बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि मप्र ग्रामीण बैंक बरहटा द्वारा चालू फरवरी माह में 26 स्वसहायता समूहों को 44 लाख का ऋण वितरण किया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में 42 स्वसहायता समूहों को 73 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन बरहटा में आयोजित कार्यक्रम में ऋण वितरण में सराहनीय योगदान देने पर मप्र ग्रामीण बैंक बरहटा के शाखा प्रबंधक शेलवेस्टर इक्का को स्वसहायता समूहों की ओर से आजीविका मिशन के डीपीएम मालवीय द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए बैंक सखी राजकुमारी यादव को भी प्रतीक चिन्ह दिया गया।कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन राजकुमार मालवीय ने बैंक से समय पर नियमित रूप से लेनदेन करने के लिए स्वसहायता समूहों को प्रेरित किया। शाखा प्रबंधक शेलवेस्टर इक्का ने स्वसहायता समूहों को बैंक द्वारा आगे भी इसी तरह का सहयोग देने का भरोसा जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो