scriptजाने विद्यार्थी कहा से सीखते हैं नेतृत के गुर | 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi | Patrika News

जाने विद्यार्थी कहा से सीखते हैं नेतृत के गुर

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 25, 2019 11:55:23 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना

150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

नरसिंहपुर। स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा रासेयो 50वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती एवं महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरके चौकसे के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि रासेयो के स्वयंसेवक समाज में निशुल्क सेवा प्रदान करते है तथा सामाजिक सेवाओं के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। प्राध्यापक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र नेतृत्व के गुण सीखते हैं तथा रासेयो प्रत्येक छात्र को बोलने का, अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. उप्रेलिया, डॉ. ममता शर्मा, प्रो. शोभा मिश्रा, प्रो. ऊषा वर्मा, प्रो. एसएल चौधरी, धीरेन्द्र जाट, केडी सिंह, संतोष अवस्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रासेयो छात्रा इकाई प्रभारी प्रो. पुष्पलता चौबे, स्वयंसेवक रवि चौधरी, छात्र ललित चौधरी, बलवीरसिंह गोल्हानी, मोहित वर्मा, अजय श्रीपाल, सूर्यकांत यादव, अरविंद कहार, दुर्गेशसिंह ठाकुर, दुर्गेश पटैल, सत्यम कुर्मी, मनोहर चौधरी, कैलाश जाटव सहित अन्य मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक और नृत्य की प्रस्तुति
कार्यक्रम में स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक प्रस्तुत किये गये। इस दौरान सरस्वती वंदना के बाद रासेयो लक्ष्य गीत, देश-भक्ति सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, कविताऐं, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक सचिन सिलावट ने विद्यार्थियों को रासेयो के लक्ष्य, उद्देश्य, महत्व एवं उसके फायदे बताऐ। पूर्व स्वयंसेवक नीलेश रजक ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीप प्लान के अंतर्गत स्थान प्राप्त किया उन्हें प्रशस्ति पर से सम्मानित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो