कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट में टॉप टेन में 16 छात्र छात्राओं ने हासिल किया स्थान
कक्षा 10 वीं का 75.87 प्रतिशत व कक्षा 12 वीं का 81.10 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
नरसिंहपुर
Published: April 29, 2022 08:42:35 pm
नरसिंहपुर.माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल की कक्षा 10 वीं एवं हायर सेकेंडरी की कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। जिले का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 75.87 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं का 81.10 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2022 में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में पहले 10 स्थान में आने वालों में नरसिंहपुर जिले के 7 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2022 में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में पहले 10 स्थान में आने वालों में नरसिंहपुर जिले के 9 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया।
छात्राएं रहीं आगे
दसवीं और बारहवीं की राज्य स्तरीय मेरिट में जिले के कुल १६ छात्र छात्राओं ने अपना स्थान बनाया जिसमें १२ छात्राओं ने स्थान हासिल किया है। छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि यदि उन्हें पढ़ाई के लिए बराबरी से उचित अवसर मिलें तो वे छात्रों से कहीं बहुत आगे हैं।
हाई स्कूल परीक्षा की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में आये जिले के 7 विद्यार्थी
जिले में कक्षा 10 वीं में कुल दर्ज विद्यार्थी 15 हजार 504 हैं, इनमें से हाई स्कूल परीक्षा 2022 में 15 हजार 284 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से 7 हजार 773 प्रथम श्रेणी में, 3 हजार 718 द्वितीय श्रेणी में और 106 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। पूरक की पात्रता वाले परीक्षार्थी 995 रहे।
------------------------------------
कक्षा 10 वीं के छात्र- छात्राओं की अस्थाई राज्य स्तरीय मेरिट सूची
स.क्र. अनुक्रमांक परीक्षार्थी/ पिता/ संस्था का नाम परीक्षाफल श्रेणी पूर्णांक 500 में से प्राप्त अंक स्थान
5. 127332100 दिव्यांशी मिश्रा आ. रोहित मिश्रा एकलव्य इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर प्रथम 494 तीसरा
7 127331823 सई सुभ्रावल्ली नाईक आ. सतीश कुमार नाईक न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल गाडरवारा प्रथम 492 पांचवां
22 127339532 गीता लोधी आ. गोपाल लोधी शा.बहु. उमा. उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर प्रथम 491 छटवां
23 127329862 पारस प्रजापति आ. भगवानदास प्रजापति सर्वोदय उमावि हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम तेंदूखेड़ा प्रथम 490 सातवां
52 127335210 सोनम आ. लाल साहब शास. हाई स्कूल सिंहपुर छोटा प्रथम 489 आठवां
53 127339753 संगीता विश्वास आ. तरुण कुमार विश्वास शा.बहु.उमा. उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर प्रथम 489 आठवां
55 127329127 दीपेश कुमार साहू आ. विजय कुमार साहू डॉ. केएल पपनेजा हा.से. स्कूल करेली प्रथम 488 नवां
----------------------------
हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में आये जिले के 9 विद्यार्थी
जिले में कक्षा 12 वीं में कुल दर्ज विद्यार्थी 10 हजार 208 हैं, इनमें से हायर सेकेंडरी हाई स्कूल परीक्षा 2022 में 10 हजार 167 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से 5 हजार 822 प्रथम श्रेणी में, 2 हजार 395 द्वितीय श्रेणी में और 27 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। पूरक की पात्रता वाले परीक्षार्थी 1048 रहे।
कक्षा 12 वीं कला समूह के छात्र- छात्राओं की अस्थाई राज्य स्तरीय मेरिट सूची
स.क्र. अनुक्रमांक परीक्षार्थी/ पिता/ संस्था का नाम परीक्षाफल श्रेणी पूर्णांक 500 में से प्राप्त अंक स्थान
21. 227334134 वैशाली लोधी आ. सुजीत कुमार लोधी शा.बहु.उमा. उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर प्रथम 468 दसवां
कक्षा 12 वीं विज्ञान- गणित समूह के छात्र- छात्राओं की अस्थाई राज्य स्तरीय मेरिट सूची
स.क्र. अनुक्रमांक परीक्षार्थी/ पिता/ संस्था का नाम परीक्षाफल श्रेणी पूर्णांक 500 में से प्राप्त अंक स्थान
5. 227327197 अनुष्का फौजदार आ. रामशरण फौजदार खजांची रामकली बाई आदर्श इंग्लिश उमावि. करेली प्रथम 489 चौथा
6. 227330412 वेदांशी दुबे आ. रमाकांत दुबे टैगोर व्हीएन हासे स्कूल गाडरवारा प्रथम 488 पांचवां
14. 227327665 महिमा गोस्वामी आ. महेन्द्र गिरी गोस्वामी डॉ. केएल पपनेजा हासे स्कूल करेली प्रथम 485 सातवां
37. 227328510 वैभव चौरसिया आ. बलराम चौरसिया सर्वोदय उमावि हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम तेंदूखेड़ा प्रथम 483 नवां
38. 227331231 साकेश कुमार कौरव आ. राजेश कौरव आदित्य पब्लिक हाई स्कूल गाडरवारा प्रथम 483 नवां
कक्षा 12 वीं वाणिज्य समूह के छात्र- छात्राओं की अस्थाई राज्य स्तरीय मेरिट सूची
स.क्र. अनुक्रमांक परीक्षार्थी/ पिता/ संस्था का नाम परीक्षाफल श्रेणी पूर्णांक 500 में से प्राप्त अंक स्थान
8. 227331383 रमा गुर्जर आ. मनीष गुर्जर नुपुर कांवेंट हासे स्कूल बोदरी नाका गाडरवारा प्रथम 477 चौथा
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान समूह के छात्र- छात्राओं की अस्थाई राज्य स्तरीय मेरिट सूची
स.क्र. अनुक्रमांक परीक्षार्थी/ पिता/ संस्था का नाम परीक्षाफल श्रेणी पूर्णांक 500 में से प्राप्त अंक स्थान
22. 227328572 अदिति जैन आ. संजीव जैन सर्वोदय उमावि हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम तेंदूखेड़ा प्रथम 478 दसवां
23. 227331228 दीप्ति राय आ. आत्माराम राय आदित्य पब्लिक हाई स्कूल गाडरवारा प्रथम 478 दसवां
------------------
बोर्ड परीक्षा परिणामों में छात्राओं ने फहराया परचम
गाडरवारा. 10 वीं के नतीजों में रोहित मिश्रा की बेटी एवं नगर के एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है। शिक्षक सतीश नाईक की बेटी एवं न्यू एरा पब्लिक स्कूल गाडरवारा की छात्रा साई शुभ्रवल्ली नाईक ने 492 अंक हासिल कर पांचवा एवं ग्राम सिंहपुर छोटा में लालसाहब साहू की बेटी एवं शासकीय हाईस्कूल की छात्रा सोनम साहू ने 489 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। गाडरवारा निवासी दिनेश मालपानी की बेटी एवं टीवीएन स्कूल की छात्रा अदिति मालपानी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 12 वीं की परीक्षा के अंतर्गत प्रदेश की प्रावीण्य सूची मेंं वाणिज्य संकाय से मनीष गुर्जर की बेटी नूपुर कान्वेंट स्कूल की छात्रा रमा गुर्जर ने 477 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, गणित-विज्ञान समूह से रमाकांत दुबे की बेटी एवं टीवीएन स्कूल की छात्रा वेदांशी दुबे ने 488 अंक हासिल कर पांचवा स्थान, राजेश कौरव के पुत्र एवं आदित्य पब्लिक स्कूल के छात्र साकेत कौरव ने 483 अंक हासिल कर नौंवा स्थान एवं आत्माराम राय की बेटी एवं आदित्य पब्लिक स्कूल की छात्रा दीप्ति राय ने 478 अंक हासिल कर जीव विज्ञान समूह में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।
जिले की मेरिट में इन्होंने बनाया स्थान
गाडरवारा से जिला स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थानीय कन्या नवीन स्कूल की छात्रा जया अवस्थी ने कला संकाय से 451 अंक हासिल कर दूसरा स्थान, प्रशान्त कौरव की बेटी एवं टीवीएन स्कूल गाडरवारा की छात्रा प्राप्ति कौरव ने गणित-विज्ञान समुह से 479 अंक हासिल कर प्रथम स्थान, ललित जैन की पुत्री व टीवीएन स्कूल की छात्रा व हितांशी जैन ने गणित-विज्ञान समूह से 476 अंक हासिल कर तीसरा एवं कृषि संकाय से साईंखेड़ा के चैतन्य विद्यापीठ के छात्र शरद राठौर ने 438 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
जिला मेरिट में तृतीय छात्रा का किया सम्मान
गाडरवारा. सोफिया कॉन्वेंट हाई स्कूल के सभी छात्र छात्राएं सफल रहे एवं निशिता कौरव आत्मज निशांत कौरव द्वारा 96.6त्न अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान एवं जिले की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्था एवं नगर का नाम रोशन किया। संस्था के संचालक रमाकांत कौरव द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया।
90 प्रतिशत रहा बांसखेड़ा का परिणाम
गाडरवारा. शासकीय हाई स्कूल बांसखेड़ा का हाई स्कूल परीक्षा दसवीं का परिणाम 90 फीसदी रहा। संस्था में दर्ज कुल 31 छात्र छात्राओं में से 18 प्रथम श्रेणी और 10 द्वितीय श्रेणी सहित कुल 28 उत्तीर्ण हुए हैं। संस्था का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। ग्रामीण इलाके के इस विद्यालय में 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान मुस्कान करण सराठे ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान 87.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अंजलि बद्रीप्रसाद पटेल तथा तृतीय स्थान 86 प्रतिशत अंकों से ईश्वर पहलवान सराठे ने प्राप्त किया है।
जिले में दूसरे स्थान पर रहे यशराज
गाडरवारा.स्थानीय एकलव्य इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र यशराज कौरव ने 500 में से 484 अंक, लेकर 96.8 प्रतिशत से जिले की मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह गरधा ग्राम के अशोक-ओमकुमारी कौरव के सुपुत्र हैं।
तेंदूखेड़ा के छात्रों ने प्रदेश और जिला स्तर पर किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
तेंदूखेड़ा. सर्वोदय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम तेंदूखेड़ा के छात्रों ने प्रदेश की और जिले की टाप टेन सूची में अपने नाम दर्ज कराये हैं। कक्षा दसवीं के छात्र पारस प्रजापति पिता भगवान दास प्रजापति ने 500 अंकों में से 490 अंक प्राप्त कर 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा बारहवीं में गणित समूह के छात्र वैभव पिता बलराम चौरसिया ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौंवा स्थान एवं विज्ञान समूह की छात्रा अदिति जैन पिता संजीव कुमार जैन ने 500में से 478अंक प्राप्त कर 95.,6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय के सुमित चौरसिया पिता शिवराम चौरसिया ने गणित समूह में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुमित ने 500में से 479अंक प्राप्त कर 95.5प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं ।
गुदड़ी के लाल
पारस के पिता हैं ड्राइवर पर बच्चों की पढ़ाई में नहीं आने दी कोई कमी
तेंदूखेड़ा. कक्षा दसवीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले पारस के पिता भगवान दास प्रजापति गाड़ी चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने पर भी उन्होंने अपने बेटे बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। पारस ग्यारहवीं कक्षा में गणित विषय लेकर पढऩा चाहता है और आगे इंजीनियर बनकर अपने पिता का नाम रोशन करना चाहता है।
अदिति डाक्टर बनकर करेंगी समाजसेवा
शुरु से ही मेधावी छात्रा रही अदिति ने कक्षा दसवीं में भी अपना परचम लहराया था। अपनी सफलता का श्रेय स्वयं की मेहनत और शिक्षकों परिजनों को देते हुए बताया कि वह डाक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है । और कोटा में रहकर नीट की कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर आगे डाक्टरी की पढ़ाई करेंगी।
तेंदूखेड़ा के पान किसान के बेटों ने प्रदेश व जिले की मेरिट में बनाया अपना स्थान
सुमित बड़े भाई शिवराम चौरसिया के पुत्र हैं तो वैभव छोटे भाई बलराम चौरसिया के पुत्र हैं। नगर के ही एक मध्यम वर्गीय परिवार के पान बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे बलराम चौरसिया के ज्येष्ठ पुत्र वैभव चौरसिया ने प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल किया है जबकि सुमित ने जिले की मेरिट में स्थान पाया है। वैभव चौरसिया यूपीएससी की परीक्षा देकर प्रशासनिक सेवा के जरिए देश की सेवा करना चाहते हैं। आइएएस बनना चाहती हैं वैशाली
नरसिंहपुर. 12वीं बोर्ड में कला समूह से प्रदेश की मेरिट सूची में दसवां स्थान बनाने वाली वैशाली लोधी जिले के छोटे से गांव अंजसरा की रहने वाली हैं। वैशाली उत्कृष्ट स्कूल नरसिंहपुर में पढ़तीं हैं। 4 वर्षों से छात्रावास में रहते हुए पढ़ रहीं है। पिता सुजीत कुमार लोधी साधारण किसान हैं और मां कल्पना गृहिणी हैं। सुजीत खेती के साथ निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। वैशाली कला समूह में एकमात्र छात्रा हैं जिन्होंने समूह की टाप टेन सूची में स्थान पाया है। वैशाली का कहना है कि इंदौर दिल्ली जाकर पढ़ाई करना आर्थिक तौर पर काफी
डॉक्टर बनकर पीडि़त मानवता की सेवा करना चाहती हैं संगीता विश्वास
दसवीं बोर्ड में 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली संगीता विश्वास का कहना है कि बचपन से पिता को एक डॉक्टर के रूप में देखा है तो मैं भी डॉक्टर बन कर पीडि़त मानवता की सेवा करना चाहती हूं। जिले के सुदूर ग्राम ऊसरी निवासी छात्रा संगीता विश्वास का। पिता तरूण विश्वास निजी क्लिनिक चलाते हैं और मां मौसमी विश्वास गृहणी हैं। पढ़ाई के लिए वह नरसिंहपुर में किराए के मकान में रहतीं हैं।
बारहवीं बोर्ड में जिले की मेरिट में आए छात्र छात्राएं
ललिता पिता प्रमोद दुबे 459 हासे करकबेल,जया पिता राजेश अवस्थी 451 केएनव्हीएचएस गाडरवारा, विज्ञान-गणित समूह में सुमित चौरसिया 479 सर्वोदय तेंदूखेड़ा, प्राप्ति पिता प्रशांत कौरव 479 टैगोर विद्या निकेतन गाडरवारा, मोहिनी पिता राजेश नामदेव 477 देवमुरलीधर स्कूल गोटेगांव, उदित पिता सुनील मिश्रा 477 डा. केएल पपनेजा करेली, हितांशी पिता ललित जैन 476 टैगोर विनि. गाडरवारा, अंचल पिता सुनील दुबे 76 उत्कृष्ट नरसिंहपुर। कामर्स संकाय में अभय पिता मुलायम पटेल 470 करेली, वंशिका पिता हरीश वर्मा 470 टैगोर विनि गाडरवारा, सुधांशु पिता लिखेंद्र तिवारी 468 देवमुरलीधर गोटेगांव,शरद पिता भगवान सिंह 438 चैतन्य विद्यापीठ सांईखेड़ा, फाइन आर्ट समूह में राजुल पिता राजकुमार पटेल 381 एमएलबी नरसिंहपुर।दसवीं की जिला मेरिट में आए छात्र छात्राएं
रीना पिता मुकेश यादव 485 ऊसरी संजीवनी विद्यापीठ,शिवांश पिता मुकेश कुमार नेमा 485 व पवन पिता लक्ष्मी प्रसाद राय उत्कृष्ट नरसिंहपुर 485 अंक, रागिनी पिता सियाराम पटेल 485 शंकराचार्य विद्या निकेतन झौंतेश्वर को प्रथम रैंक, सुबीर पिता संदीप वर्मा 484 देवमुरलीधर गोटेगांव, आदित्य सिंह पिता जगदीश राजपूत 484 डा. केएल पपनेजा करेली, यशराज पिता अशोक कौरव 484 एकलव्य स्कूल नरसिंहपुर,अदिति पिता दिनेश मालपानी 484 टैगोर विनि. गाडरवारा को द्वितीय रैंक व शबा अंजुम पिता असलम कुरैशी 483 खजांची रामकली बाई स्कूल करेली, निशिता पिता निशांत कौरव 483 गाडरवारा, सृष्टि पिता नेतराम लोधी 483 सरस्वती हासे स्कूल गोटेगांव तीसरी रैंक ।

divyanshi
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
