17 वर्षीय अपहृत किशोरी यूपी से दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चौकी बरमान, थाना सुआतला पुलिस ने 17 वर्षीय अपहृत नाबालिग किशोरी को यूपी से दस्तयाब किया है।

नरसिंहपुर. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चौकी बरमान, थाना सुआतला पुलिस ने 17 वर्षीय अपहृत नाबालिग किशोरी को यूपी से दस्तयाब किया है। ग्राम चावरपाठा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताये कहीं चली गयी है जो वापस नहीं आयी, उसके संबंध में अपने सभी रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों में तलाश किया किंतु कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को जानकारी प्राप्त हुयी कि नाबालिग वर्तमान में थाना राट जिला हमीरपुर यूपी में है। पुलिस ने मौके पर जाकर नाबालिग को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
17 आरोपी गिरफ्तार 96 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त
नरसिंहपुर. थाना स्तर पर गठित की गयी विशेष टीमों द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में धरपकड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए 17 आरोपियों से हाथ भट्टी में बनी कुल 96 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गयी है।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज