script18 हजार 851 लोगों को लगाया गया कोविड 19 का टीका | 18 thousand 851 people were vaccinated against Kovid 19 | Patrika News

18 हजार 851 लोगों को लगाया गया कोविड 19 का टीका

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 28, 2021 09:46:08 pm

Submitted by:

ajay khare

वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले में बुधवार को 71 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 हजार 851 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।

2501nsp6.jpg

vaccination

नरसिंहपुर. वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले में बुधवार को 71 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 हजार 851 नागरिकों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। शासन द्वारा 28 जुलाई को जिले को 19 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिले में बुधवार को 99.21 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। जिले में अब तक वैक्सीन की 4 लाख 6 हजार 240 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 3 लाख 38 हजार 792 लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 67 हजार 448 को दो डोज लग चुकी हैं।
आज 61 टीकाकरण केंद्रों पर 16 हजार 200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिले में आज 61 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड 19 की वैक्सीन लगाई जायेगी। इनमें से 58 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड 19 की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज और 3 टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी। कन्या शाला करेली, रेलवे अस्पताल नरसिंहपुर एवं बीटीआई एनटीपीसी ऑडिटोरियम गाडरवारा में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिले में अभियान के 18 वें दिन 29 जुलाई को पहली एवं दूसरी डोज के रूप में 16 हजार 200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी टीकाकरण केन्द्रों में ऑनस्पाट वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन 29 जुलाई को प्रात:9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित स्थान पर किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो