4400 करोड़ की लागत से बनेंगे 2 स्टापडेम
नर्मदा नदी पर मप्र शासन ने चिनकी बांध को निरस्त कर दिया है और अब कम ऊंचाई वाले 2 स्टापडेम बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। । इनकी लागत 44 सौ करोड़ होगी। शक्कर नदी पर गाडरवारा के हथनापुर में बांध परियोजना को भी स्वीकृति दे दी गई है।

नरसिंहपुर. नर्मदा नदी पर मप्र शासन ने चिनकी बांध को निरस्त कर दिया है और अब कम ऊंचाई वाले 2 स्टापडेम बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। । इनकी लागत 44 सौ करोड़ होगी। शक्कर नदी पर गाडरवारा के हथनापुर में बांध परियोजना को भी स्वीकृति दे दी गई है। चिनकी बौरास बैराज नरसिंहपुर जिले में चिनकी व रायसेन जिला में बौरास के पास अब कम ऊंचाई के दो स्टापडेम बनाए जाएंगे।
चिंनकी बौरास बैराज परियोजना में नरसिंहपुर जिला के करेली तहसील के चिंनकी बैराज की कुल लंबाई 404.10 मीटर एवं ऊंचाई 25.92 मीटर होगी। जिसमें 17 गेट लगाए जाएंगे जबकि रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के बौरास बैराज की कुल लंबाई 631.50 मीटर एवं ऊंचाई 17.25 मीटर होगी जिसमें 30 गेट लगाए जाएंगे। इन दोनों बैराज के बनाने पर नर्मदा के दोनों ओर नरसिंहपुर जिले की शासकीय 1211 हे. व 518 हेे. निजी भूमि डूब में आएगी।नर्मदा के दोनों ओर नरसिंहपुर जिले की शासकीय 1211 हे. व 518 हेे. निजी भूमि डूब में आएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज