script

अध्ययन भ्रमण पर जिले में आये 28 प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी

locationनरसिंहपुरPublished: May 14, 2019 08:55:38 pm

Submitted by:

ajay khare

प्रशासनिक सेवाओं के तौर तरीके गांवों में जाकर सीखेंगें प्रशिक्षु अधिकारी

प्रशासनिक सेवाओं के तौर तरीके गांवों में जाकर सीखेंगें प्रशिक्षु अधिकारी

प्रशासनिक सेवाओं के तौर तरीके गांवों में जाकर सीखेंगें प्रशिक्षु अधिकारी

नरसिंहपुर-आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल से राज्य प्रशासनिक,पुलिस सेवा के 28 प्रशिक्षु अधिकारी जिले में मंगलवार को अध्ययन भ्रमण पर आये । जो जिले के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति, गांव में सामाजिक संरचना एवं क्षेत्र विशेष में संसाधनों की स्थिति और लोकहित में उनके उपयोग आदि का मैदानी स्तर पर अध्ययन करेंगे। इस प्रशिक्षु दल के तीन समूहों में11 डिप्टी कलेक्टर और 17 डीएसपी शामिल हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डा गुरकरन सिंह के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों के परिचय सत्र का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। वहीं कलेक्टर ने प्रशिक्षु अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में अध्ययन भ्रमण के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया। परिचय सत्र के दौरान कलेक्टर ने कहा कि गांवों के भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारी मैदानी स्थिति और लोगों की आवश्यकताओं के बारे में अच्छे से समझें। योजनाओं का क्रियान्वयन देखें। ग्राम स्तरीय अमले से चर्चा करें, उनकी समस्यायें एवं जरूरतें समझें। कम्युनिटी वर्क में शामिल हों। तहसील, जनपद, ग्राम पंचायत, थाना, नगरीय निकाय के कार्यों को देखें और अच्छे से समझें। एसडीएम, एसडीओपी, सीईओ जनपद, पटवारी, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, सफ ाई कर्मचारियों से चर्चा करें, उनकी कार्यप्रणाली समझें। यह व्यावहारिक ट्रेनिंग अच्छे से प्राप्त करें। गांवों के भ्रमण के दौरान मिली ट्रेनिंग शासकीय सेवा में हमेशा काम आयेगी। इस मौके का भरपूर लाभ लें। सीमांकन और फ सल कटाई प्रयोग के बारे में जानें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी अन्य विभागों के बारे में भी समझें। भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं के बारे में चर्चा करें और जानें। मैदानी स्तर पर रिकार्ड संधारण के बारे में जानें। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम आरएस राजपूत, जीसी डेहरिया व सोनम जैन, डिप्टी कलेक्टर राजेश शाह, अन्य अधिकारी और प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो