scriptकोविड 19 के 3063 सेंपल लिए 2845 निगेटिव, एक्टिव केस 6 | 2845 negative for 3063 samples of Kovid 19, active case 6 | Patrika News

कोविड 19 के 3063 सेंपल लिए 2845 निगेटिव, एक्टिव केस 6

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 10, 2020 09:57:17 pm

Submitted by:

ajay khare

जिले में 9 जुलाई तक कोविड 19 के कुल 3063 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 36 सेंपल पॉजीटिव, 2845 नेगेटिव पाए गए जबकि 79 रिजेक्ट हुए और 101 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है

Corona Test

Corona Test

नरसिंहपुर. जिले में 9 जुलाई तक कोविड 19 के कुल 3063 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 36 सेंपल पॉजीटिव, 2845 नेगेटिव पाए गए जबकि 79 रिजेक्ट हुए और 101 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में 36 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 6 एक्टिव केस हैं। 15 मई के बाद प्रदेश के बाहर एवं इंदौर, उज्जैन व भोपाल से जिले में 9 जुलाई तक की स्थिति में दो हजार 116 व्यक्ति आये। इनमें से 1450 व्यक्तियों के कोविड 19 टेस्ट के लिए सेंपल लिये गये। इस अवधि में नगरीय निकाय नरसिंहपुर में बाहर से आये 681 व्यक्तियों में से 591 के, गाडरवारा में आये 427 व्यक्तियों में से 379 के, करेली में आये 395 व्यक्तियों में से 273 के, गोटेगांव में आये 109 व्यक्तियों में से 88 के, तेंदूखेड़ा में आये 196 व्यक्तियों में से 27 के, चीचली में आये 65 व्यक्तियों में से 17 के, सांईखेड़ा में आये 123 व्यक्तियों में से 64 के और सालीचौका में आये 120 व्यक्तियों में से 11 व्यक्तियों के सेंपल लिये गये।
सर्दी खांसी के 45 हजार 871 मरीजों की हुई जांच
नरसिंहपुर. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और क्यूआरटी में 9 जुलाई तक कुल 45 हजार 871 मरीजों की जांच की गई। सरकारी अस्पतालों में 31 हजार 72 और क्यूआरटी में 14 हजार 799 सर्दी खांसी के मरीजों की मेडिकल जांच की गई। इनमें से कोरोना संदिग्ध मरीज 13 हजार 336 हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो