scriptट्रक चोरी कर उसके 11 टायर चुराने वाले 3 आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार | 3 accused of stealing truck and stealing 11 tires arrested from Gwalio | Patrika News

ट्रक चोरी कर उसके 11 टायर चुराने वाले 3 आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 07, 2020 08:28:19 pm

Submitted by:

ajay khare

एक सप्ताह पहले करेली के रिलायंस पेट्रोल पंप से 14 चका ट्रक चोरी कर उसके टायर चुराने के 3 आरोपियों को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी का माल जब्त किया है

img-20200707-wa0012.jpg

truck

नरसिंहपुर/करेली। एक सप्ताह पहले करेली के रिलायंस पेट्रोल पंप से 14 चका ट्रक चोरी कर उसके टायर चुराने के 3 आरोपियों को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी का माल जब्त किया है। जानकारी के अनुसार थाना करेली अन्तर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प बस्ती रोड से ३० जून और एक जुलाई की दरम्यानी रात ट्रान्सपोर्टर दीपक शर्मा का टाटा कम्पनी का 14 चका ट्रक अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। जिसकी कीमत 22 लाख रुपए थी। थाना करेली में प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों ने ट्रक की तलाश की तो ट्रक छीतापार रोड पर लावारिस हालत मे खड़ा मिला। जिसके 11 टायर ***** सहित एवं ट्रक का डीजल चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने आसपास के ढाबों, होटलों, टोल बैरियर के सीसीटीवी चैक किये तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों एवं एक ट्रक के बारे में सुराग मिले । जिसके आधार पर पुलिस ने मोहना ग्वालियर से अमर सिंह पिता रामदयाल जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि आरोपी अफसर उर्फ शेरू पिता वहीद खान उम्र 40 साल निवासी शिवहरे कालोनी मोहना, थाना मोहना जिला ग्वालियर एवं सगीर उर्फ अन्नु पिता बसीर खान उम्र 34 साल दोनों निवासी नीलगर मोहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर से अपने ट्रक से चोरी करने के लिये करेली आए थे। तीनों ने मिलकर ट्रक चोरी किया था। चोरों के कब्जे से 11 टायर मय ***** तथा चोरी में प्रयुक्त १० चका ट्रक जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अमर सिंह एवं सगीर खान इसके पहले भी तेलंगाना और जिला भिंड में टायर चोरी के प्रकरण मे पकड़े जा चुके हैं । आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंघई व उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक लूट का भी खुलासा हुआ। जितेन्द्र शर्मा जिनकी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बरमान खुर्द तिराहा पर सीमेन्ट पाईप फैक्ट्री है। विगत दिनों उनकी फैक्ट्री में भी चौकीदार को बंधक बनाकर चारों आरोपियों द्वारा करीब 2 लाख रुपये के रिंग की लूट की गई थी।
——————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो