scriptवाहन से 14 नग सागौन जब्त, 20 नग ऐसे छिपाई थी | 34 pieces of teak seized from vehicle | Patrika News

वाहन से 14 नग सागौन जब्त, 20 नग ऐसे छिपाई थी

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 05, 2021 10:19:48 pm

Submitted by:

Sanjay Tiwari

वाहन जब्त, चालक को किया गिरफ्तार

वाहन से 14 नग सागौन जब्त,  20 नग ऐसे छिपाई थी

कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा जब्त की गई सागौन की सिल्ली और वाहन।

नरसिंहपुर। थाना सुआतला पुलिस ने सागौन की तस्करी में उपयोग किए जा रहा पिकअप वाहन और उसमें ले जाई जा रही 14 नग सागौन की सिल्ली जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा झाडिय़ों में छिपाकर रखी गईं 20 सिल्लियां भी जब्त की गई हैं। अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सुआतला पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से सागौन की तस्करी की जा रही है। इसमें भारी मात्रा में सागौन भरा है जो ग्राम खैरी जा रहा है।

मुखबिर की निशानदेही पर थाना प्रभारी सुआतला उनि विजय सेन, उनि दिव्या सनोडिया, आरक्षक कपिल, आरक्षक विवेक, आरक्षक उमेश, आरक्षक अनिल, आरक्षक भगवानदास, आरक्षक राजकुमार की टीम ने ग्राम खैरी पहुचकर घेराबंदी की। सूचना अनुसार एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने पर चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, किंतु टीम नेे उसे रोक लिया। चालक ने अपना नाम रत्नेश पिता उमाशंकर जायसवाल निवासी बिलहरा बताया। वाहन की तलाशी लेने पर 14 नग सागौन की सिल्ली मिलीं, जिन्हें जब्त किया गया। आरोपी रत्नेश जायसवाल द्वारा ग्राम खैरी में झाड़ी में छिपाकर रखी गयी 20 सिल्ली भी जब्त की गईं। आरोपी रत्नेश जायसवाल को गिरफ्तार कर तस्करी में वाहन क्रमांक एमपी 38 जी 0128 को भी जब्त किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो