ऑनर किलिंग में युवक की हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार
बहन को भगाने में मदद करने के शक में भाइयों ने हत्या कर रेत में गाड़ दिया था युवक शव अंधी हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर
Published: February 17, 2022 10:13:02 pm
नरसिंहपुर. ऑनर किलिंग से जुड़े एक माह पुराने मामले में पुलिस ने ५ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की बहन एक युवक के साथ कहीं चली गई थी। आरोपियों को शक था कि बहन को उसके प्रेमी के साथ भगाने में अनिल पिता बज्जी ठाकुर उम्र 30 साल ने मदद की है। जिसकी वजह से उसकी हत्या कर शव रेत में गाड़ दिया था। युवक पुलिस चौकी सालीचौका थाना गाडरवारा अंतर्गत जांईखेड़ा का रहने वाला था। उसका शव 20 जनवरी को ग्राम खिरैटी में नर्मदा नदी के किनारे पर रेत में दबा मिला था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। हत्या का संदेह होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दूसरी ओर 12 फरवरी 2022 को पुलिस चौकी सालीचौका में एक व्यक्ति के गुम इंसान पंजीबद्द होने की जानकारी मिली। गुम इंसान के परिजनों को बुलाकर मृतक के फ ोटो उसके पहने कपड़ों, जूते, ताबीज, कड़ा के फ ोटो दिखाए गए। जिस पर मृतक की पहचान अनिल पिता बज्जी ठाकुर 30 साल निवासी जांईखेडा चौकी सालीचौका थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि दो माह पूर्व गांव का अजय ठाकुर उनकी बहन को भगा कर ले गया था। जिसे भगाने में अनिल ने मदद की थी। इसी बुराई पर 17 जनवरी 2022 को रात्रि करीबन 08.30 बजे आरोपी राघवेन्द्र उर्फ बिन्दु ने अपने दोस्त अखिलेश ठाकुर के साथ मिलकर फ ोन से अनिल को पोड़ार तिगड्डा बुलाया और जांईखेडा के मुड़ा वाली रास्ता तरफ ले गये । जहां अखिलेश ने मृतक अनिल को बातों में उलझाया। उसी दौरान आरोपी बिन्दु ने अपने दोस्त जितेन्द्र कीर एव बड़े भाई सुनील,मंझले भाई धर्मेन्द्र को फ ोन से बुुलाया । मौके पर जितेन्द्र राड और सुनील और धर्मेंद्र कोता बका लेकर पहुंचे। पांचों ने मृतक अनिल को घेर लिया और बिन्दु ने राड से अनिल के सिर पर मारा। जिससे अनिल गिर गया। बाद में सुनील ने अपने हाथ में रखे कोता से अनिल को सिर व चेहरे में मारा। अनिल की मौत होने पर सुनील, और जितेन्द्र अखिलेश को मोटर साइकिल से फैक्ट्री सालीचौका छोडक़र आए। उसके बाद सुनील और धर्मेन्द्र ने मृतक अनिल को चादर से ढककर मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाया, सुनील मोटर साईकिल चलाकर तथा धर्मेन्द्र पीछे बैठकर मृतक को पकडक़र पोड़ार तिगड्डा होते हुए ग्राम खमरिया होकर ग्राम खिरैटी नर्मदा नदी किनारे पहुंचे । वहां हांथों से रेत में गढ्ढा खोदकर मृतक को गाड़ दिया। आरोपी बिन्दु मृतक की मोटर साइकिल पल्सर और उसका मोबाइल लेकर अपने घर चला गया। पुलिस ने आरोपी सुनील पिता शिब्बू ठाकुर 29 साल,धर्मेन्द्र उर्फ देवेन्द्र पिता शिब्बू ठाकुर 27 साल,राघवेन्द्र उर्फ बिन्दु पिता शिब्बू ठाकुर 24 साल तीनों निवासी ग्राम जांईखेडा थाना गाडरवारा,जितेन्द्र उर्फ जित्तू पिता दम्मा कीर 25 साल और अखिलेश पिता शनिराम ठाकुर 22 साल दोनों निवासी ग्राम खुरसीपार थाना गाडरवारा को गिरफ्तार कर न्यायालय गाडरवारा पेश किया गया।

crime news-
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
