scriptगणतंत्र दिवस पर 5 किसानों को मिला सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार | 5 farmers received best farmers award on Republic Day | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर 5 किसानों को मिला सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 27, 2021 08:51:19 pm

Submitted by:

ajay khare

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आत्मा अंतर्गत वर्ष 2019- 20 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार विभिन्न कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए 5 कृषकों को दिया गया। उ

18.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आत्मा अंतर्गत वर्ष 2019- 20 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार विभिन्न कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए 5 कृषकों को दिया गया। उद्यानिकी में खुरसीपार के शैलेन्द्र सिंह कौरव, कृषि में जटलापुर के यज्ञदत्त शर्मा, कृषि अभियांत्रिकी में भौरा के प्रकाश तुलसीराम, मत्स्य पालन में पलोहाबड़ा के डब्बल प्रसाद पन्नालाल एवं पशु पालन में पटैल वार्ड नरसिंहपुर के प्रदीप गोविंद अग्रवाल को पुरस्कार दिया गया। जिला स्तर पर प्रति कृषक 25 हजार रुपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रेरणा स्वसहायता समूह बोहानी को कृषि और खुशी स्वसहायता समूह करकबेल को उद्यानिकी क्षेत्र में 20- 20 हजार रुपये के समूह पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर अभिलाष मिश्रा, सुनील कोठारी, नारायण पटैल, मनोहर साहू, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला पंचायत पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल अन्य अधिकारी और नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर अभिलाष मिश्रा, सुनील कोठारी, नारायण पटैल, मनोहर साहू, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला पंचायत पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके भार्गव, एसडीएम राधेश्याम बघेल अन्य अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो