scriptनियमों का उल्लंघन करने पर लगाया 5 लाख 71 हजार 860 रुपये का जुर्माना | 5 lakh 71 thousand 860 fine imposed for violation of rules | Patrika News

नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया 5 लाख 71 हजार 860 रुपये का जुर्माना

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 12, 2020 08:14:23 pm

Submitted by:

ajay khare

कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइड लाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

Penalty imposed for not applying face mask

Penalty imposed for not applying face mask

नरसिंहपुर. कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइड लाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में जिले में अधिकारियों द्वारा 10 जुलाई तक 3097 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 5 लाख 71 हजार 860 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। संयुक्त टीमों द्वारा अनुविभाग नरसिंहपुर के अंतर्गत 391 व्यक्तियों के विरुद्ध 54 हजार 100, गोटेगांव के अंतर्गत 1077 व्यक्तियों के विरुद्ध 2 लाख 26 हजार 745, करेली के अंतर्गत 622 व्यक्तियों के विरुद्ध एक लाख 74 हजार 970 , तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 279 व्यक्तियों के विरुद्ध 40 हजार 480 रूपये और गाडरवारा अनुविभाग के अंतर्गत 728 व्यक्तियों के विरुद्ध 75 हजार 565 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ट्रेन से जिले में आये 7183 यात्रियों को किया क्वारंटीन
नरसिंहपुर. एक जून से अभी तक की अवधि में जिले के 5 रेलवे स्टेशन पर कुल 6183 यात्री रेल से आये। इनमें से 397 यात्रियों को संस्थागत क्वारंटीन और 6786 को होम क्वारंटीन किया गया। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आये 2574 यात्रियों में से 44 को संस्थागत और 2530 को होम ,गोटेगांव. श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर आये 977 यात्रियों में से 26 को संस्थागत और 991 को होम , करेली रेलवे स्टेशन पर आये 1551 यात्रियों में से 30 को संस्थागत और 1527 को होम, गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर आये 2009 यात्रियों में से 295 को संस्थागत और 1714 को होम और सालीचौका रेलवे स्टेशन पर आये 72 यात्रियों में से 2 को संस्थागत और 70 को होम क्वारंटीन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो