scriptप्रदेश में फहराया अपनी प्रतिभा का परचम 10 वीं की मेरिट में 6 छात्र नरसिंहपुर के | 6 students of the 9th merit of their talent hoisted in the state, Nars | Patrika News

प्रदेश में फहराया अपनी प्रतिभा का परचम 10 वीं की मेरिट में 6 छात्र नरसिंहपुर के

locationनरसिंहपुरPublished: May 16, 2019 04:44:48 pm

Submitted by:

ajay khare

दसवीं की प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में यहां के ६ छात्र छात्राओं ने स्थान हासिल किया जबकि १२वीं की मेरिट लिस्ट में दो छात्राओं ने अपनी जगह बनाई

प्रदेश में फहराया अपनी प्रतिभा का परचम 10 वीं की मेरिट में 6 छात्र नरसिंहपुर के

प्रदेश में फहराया अपनी प्रतिभा का परचम 10 वीं की मेरिट में 6 छात्र नरसिंहपुर के

नरसिंहपुर. यहां के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। दसवीं की प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में यहां के ६ छात्र छात्राओं ने स्थान हासिल किया जबकि १२वीं की मेरिट लिस्ट में दो छात्राओं ने अपनी जगह बनाई और जिले का नाम रोशन किया। जिले का दसवीं का परीक्षा परिणाम ७०.४३ और १२ वीं का ७६.३४ रहा।
इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में कुल 14256 छात्र छात्राएं दर्ज थे जिनमें से परीक्षा में 14176 शामिल हुए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 6455 पास हुए। द्वितीय श्रेणी में पास हुए छात्र 3462 रहे। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र 66 हैं। कुल 9983 पास हुए। परीक्षा परिणाम 70.4३ रहा। 1455 की सप्लीमेंट्री आई है जबकि अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या 2736 है। हायर सेकेंडरी परीक्षा में दर्ज छात्रों की संख्या 10204 थी जिनमें से परीक्षा में 10140 शामिल हुए ,प्रथम श्रेणी में 4424 पास हुए, द्वितीय श्रेणी में 2850 पास हुए, तृतीय श्रेणी में 466 पास हुए , कुल 7740 पास हुए। परीक्षा परिणाम 76.३४ रहा। 1093 की सप्लीमेंट्री आई जबकि फेल होने वाले छात्रों की संख्या 1305 है। दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों को लेकर नरसिंहपुर जिला संभाग में दूसरे स्थान पर रहा।
सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र छात्राओं और उनके परिजनों और शिक्षकों में भारी उत्सुकता रही। बच्चे अपने मोबाइल और लेपटॉप पर आंखें लगाए बैठे थे जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ बच्चों ने अपनी साल भर की मेहनत का परिणाम देखना शुरू कर दिया। जिले भर का रिजल्ट अच्छा आने से शिक्षकों में संतोष रहा।
———-
उत्कृष्ट विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परीणाम, २३४ में से २२७ प्रथम श्रेणी में पास
नरसिंहपुर. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित 234 छात्रों में से 227 प्रथम श्रेणी एवं 6 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे तथा परीक्षा परीणाम 99.57 प्रतिशत रहा। छात्र तांजुल सराठे ने राज्य स्तर पर नौवां स्थान तथा जिला स्तर पर सुनील कुमार ने प्रथम एवं नेहा वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित 259 में से 240 प्रथम श्रेणी एवं 13 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे तथा संस्था का परीक्षा परीणाम 97.68 प्रतिशत रहा। संस्था की छात्रा फलक नाज ने कला संकाय की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में पूजा लोधी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राज्य एवं जिला मेरिट सूची में स्थान प्राप्त छात्रों को कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
—————–
बारहवीं कक्षा में जिले की मेरिट में टॉप पर रहे विकास, ६ स्थानों पर छात्राओं का दबदबा
नरसिंहपुर. बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पहले नंबर पर विकास कौरव रहे जबकि १० में से ६ स्थान छात्राओं ने प्राप्त किए। जिले की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले 10 छात्र छात्राओं में विकास कौरव पिता शोभरन ने ह्यूमिनिटी ग्रुप में 459 अंक प्राप्त किए हैं । वे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खडई नरसिंहपुर के छात्र हैं । 456 अंक प्राप्त करके पूजा लोधी पिता भानु प्रताप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है । पूजा शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट स्कूल नरसिंहपुर की छात्रा है। साइंस ग्रुप में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल गोटेगांव की छात्रा ऋतिक विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने 460 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है । सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल गोटेगांव की छात्रा विनीता पटेल पिता तुला राम पटेल ने 459 अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया । देव मुरलीधर हायर सेकेंडरी स्कूल गोटेगांव की छात्रा अपूर्वा दुबे ने 459 अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट में पांचवां स्थान प्राप्त किया । करेली के खजांची रामकली बाई आदर्श इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आशिका गुप्ता पिता राजेंद्र ने 457 अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट में छठवां स्थान प्राप्त किया । सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल गोटेगांव की छात्रा शिवानी पिता श्री राम ने 458 अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया, गाडरवारा के न्यू एरा पब्लिक हाई हाई स्कूल कीे छात्रा साक्षी कौरव पिता राजेंद्र कौरव ने 458 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया । शिवानी और साक्षी कॉमर्स ग्रुप की छात्राएं हैं । करेली के डॉक्टर के एलपपनेजा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अंकित पटेल पिता कमल सिंह पटेल ने 456 अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट में नवां स्थान प्राप्त किया। शासकीय राघव कृषि हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी के छात्र उत्कर्ष भार्गव पिता रामकुमार ने 423 अंक प्राप्त कर एग्रीकल्चर ग्रुप में जिले की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
——————————————
१० वीं कक्षा की प्रदेश की मेरिट में नरसिंहपुर के इन ६ छात्र छात्राओं ने पाया स्थान
नरसिंहपुर. क्राइस्ट चर्च कान्वेंट उमावि गाडरवारा, की छात्रा सुरक्षा गुप्ता पिता सतीश गुप्ता ने 495 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। आदर्श पटेल पिता रविंद्र पटेल सेंट थॉमस अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल साईंखेड़ा ने 492 के साथ सातवां स्थान, सुजल सराठे पिता नरेंद्र सराठे डॉक्टर केएल पपनेजा उमावि करेली, ने 491 अंक के साथ ८ वां स्थान। आरिफ ा कुरेशी पिता अकबर शरीफ , खजांची रामकली बाई आदर्श अंग्रेजी उमावि करेली ने 490 अंक प्राप्त कर नवां स्थान। तंजुल सराठे पिता चेतराम सराठे शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट उमावि नरसिंहपुर ने 490 अंक प्राप्त कर नवां स्थान, उदयराज पटेल पिता ध्रुव कुमार पटेल सरस्वती उमावि गोटेगांव ने 489 अंक प्राप्त कर १० वां स्थान प्राप्त किया है।
————
सरस्वती हाई स्कूल बोर्ड परिणाम शत प्रतिशत रहा।
स्थानीय सरस्वती शिुशु ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर का हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 53 विद्यार्थी प्रथम तथा 11 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की। सानिया उस्मानी 96.8 प्रतिशत ने जिला मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
———–

फोटो- कैप्शन- सानिया उसमानी-
छात्रा- सानिया उस्मानी
पिता- मो. आमीन उस्मानी
कक्षा १०
स्कूल-सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल
सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा ने हाई स्कूल की जिला स्तरीय टॉप थ्री सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सानिया ने ९६.८ प्रतिशत यानी ४८४ अंक प्राप्त किए हैं उसने ६ से ७ घंटे पढ़ाई की है। पिता की बैटरी की दुकान है। संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं।
—————–
छात्रा- नेहा वर्मा
पिता-प्रावेंद्र वर्मा
कक्षा-१० वीं
स्कूल-एक्सीलेंस स्कूल नरसिंहपुर
हाई स्कूल की जिला स्तरीय टॉप थ्री सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नेहा ने यहां किराए के मकान में रहकर पढ़ाई की उसने ४८४ अंक यानी ९७ प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नेहा बैंक में सेवाएं देना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को देती है। वह एक्सीलेंस स्कूल नरसिंहपुर की छात्रा है।
———-
छात्रा-साक्षी लोधी
पिता-राकेश नेमा
कक्षा-१० वीं
स्कूल- गुरुकुल ज्ञान मंदिर
साक्षी नेमा– हाई स्कूल की जिला स्तरीय टॉप थ्री सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। साक्षी ने ४८४ अंक यानी ९६.८ प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सफलता का श्रेय अपने शिक्षको और परिजनों को देती हैं। वे बैंक सेवाओं में जाना चाहती हैं। उन्होंने ५ से ६ घंटे पढ़ाई की है। गुरुकुल ज्ञान मंदिर की छात्रा हैं।
————
छात्रा पूजा लोधी
पिता-भानु प्रताप
कक्षा-१२वीं
स्कूल एक्सीलेंस स्कूल नरसिंहपुर
हायर सेकंडरी की जिला स्तरीय सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। केवल तीन घंटे घर पर और स्कूल की पढ़ाई की और सफलता हासिल की। पूजा के पिता किसान हैं पूजा लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो