scriptगेहूं खरीद को नरसिंहपुर में बने 89 केंद्र, जानें तहसीलवार केंद्रों का विवरण… | 89 centers to purchase wheat in Narsinghpur | Patrika News

गेहूं खरीद को नरसिंहपुर में बने 89 केंद्र, जानें तहसीलवार केंद्रों का विवरण…

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 31, 2021 05:56:48 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-एक अप्रैल से 15 मई तक होगा उपार्जन

गेहूं खरीद केंद्र

गेहूं खरीद केंद्र

नरसिंहपुर. रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन पंजीकृत कृषकों से एक अप्रैल से 15 मई तक होगा। इसके लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में 89 उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किया है।
तहसील नरसिंहपुर के तहत वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर के लिए अंश वेयर हाऊस तिंदनी, सेवा सहकारी संस्था बचई (करहैया) के लिए बचई- करहैया, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था लोकीपार में लोकीपार, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था धमना, सिंधु वेयर हाऊस धमना में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डांगीढाना, सेवा सहकारी संस्था मुंगवानी, श्री नारायण वेयर हाऊस मुंगवानी में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव के लिए सिंधु वेयर हाउस धमना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुर्गाखेड़ा के लिए मुर्गाखेड़ा में और नरसिंह फॉरमर्स क्रॉप प्रोड्यूसर कम्पनी नरसिंहपुर के लिए ग्राम बेलखेड़ा (मल्हौआ) में गोदाम/ मंडी/ उपमंडी/ समिति स्तर पर खरीदी की जाएगी।
तहसील करेली के तहत सेवा सहकारी संस्था करताज के लिए करताज में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करेली के लिए मंडी गोदाम (1-35) करेली में, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कोदसा के लिए नया देवी प्रभा वेयर हाऊस लिंगा में, सेवा सहकारी संस्था सुआतला के लिए कृष्णा वेयर हाउस राजमार्ग में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रामपिपरिया के लिए अंश वेयर हाऊस तिंदनी में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित केरपानी (सरसला) के लिए केरपानी (सरसला) में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित हिरनपुर (बरमान) के लिए हिरनपुर (बरमान) में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था आमगांवबड़ा के लिए देव वेयर हाऊस कनवास में, सेवा विपणन संस्था मर्या. करेली के लिए मंडी गोदाम (1-35) करेली में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बारहा के लिए निवारी में और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बघुवारके लिए देव वेयर हाऊस कनवास में गोदाम/ मंडी/ उपमंडी/ समिति स्तर पर खरीदी की जाएगी।
तहसील गोटेगांव के तहत सेवा सहकारी संस्था वेदू के लिए वेदू में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिवनीबंधा के लिए बरहटा में, सेवा सहकारी संस्था सूरवारी के लिए सूरवारी, वृहत्ता सेवा सहकारी सस्था गोटेगांव केंद्र क्रमांक 01 व 02 के लिए कृषि उपज मंडी गोटेगांव में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया (कामती) के लिए मानेगांव ओपन कैंप में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया (कामती के लिए) साहू ब्रदर्स वेयर हाऊस श्रीनगर में, सेवा सहकारी संस्था लाठगांव के लिए लाठगांव में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मेख के लिए मेख में, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिमरीबड़ी के लिए सिमरीबड़ी में, सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया के लिए साहू वेयर हाऊस श्रीनगर में, सेवा सहकारी समिति मर्यादित जमुनिया के लिए श्री मारूति नंदन वेयर हाऊस बगासपुर में, सेवा सहकारी समिति लाठगांव के लिए सर्रा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चांदनखेड़ा के लिए चांदनखेड़ा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मगरधा के लिए मगरधा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिवनीबंधा के लिए सिवनीबंधा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बढ़ैयाखेड़ा के लिए बढ़ैयाखेड़ा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सालीवाड़ा के लिए करेलीकलां में और नरसिंह फॉरमेर्स क्रॉप प्रोड्यूसर कम्पनी नरसिंहपुर के लिए गाडरवाराखेड़ा में गोदाम/ मंडी/ उपमंडी/ समिति स्तर पर खरीदी की जाएगी।
तहसील तेंदूखेड़ा के तहत वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था चांवरपाठा के लिए चांवरपाठा में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा के लिए ओपन कैप तेंदूखेड़ा में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डोभी के लिए डोभी में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बिलगुवा के लिए रोहित वेयर हाउस तेंदूखेड़ा में और सेवा सहकारी समिति रमपुरा के लिए अंकित मोदी वेयर हाउस तेंदूखेड़ा में गोदाम/ मंडी/ उपमंडी/ समिति स्तर पर खरीदी की जाएगी।
तहसील गाडरवारा के तहत सेवा सहकारी संस्था सिहोरा के लिए उपमंडी सिहोरा में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा के लिए कृषि उपज मंडी गाडरवारा में, सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव के लिए आड़ेगांव में, सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव केंद्र 2 के लिए ग्राम बेलखेड़ा में, सेवा सहकारी संस्था खुरसीपार के लिए आर. लक्ष्मण वेयर हाउस गरधा में, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया केंद्र क्रमांक 01 के लिए चांदनखेड़ा (गोटीटोरिया) में, आदिम जात सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया के लिए ग्राम तेंदूखेड़ा में, सेवा सहकारी संस्था सीरेगांव के लिए सीरेगांव में, सेवा सहकारी संस्था चीचली के लिए चीचली में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छैनाकछार के लिए रायपुर में, सेवा सहकारी संस्था रमपुरा केंद्र क्रमांक 01 के लिए जानकारी वेयर हाउस सांईखेड़ा में व सेवा सहकारी संस्था रमपुरा क्रमांक 02 के लिए बहुउद्देशीय केंद्र रमपुरा में, सेवा सहकारी संस्था बनवारी के लिए आयरा वेयर हाउस बनवारी में, सेवा सहकारी संस्था तूमड़ा केंद्र क्रमांक 01 के लिए तूमड़ा में, सेवा सहकारी संस्था केन्द्र क्रमांक 02 हेतु झिकौली में, सेवा सहकारी संस्था सास-बहू केंद्र क्रमांक 01 के लिए सासबहू में, सेवा सहकारी संस्था सासबहू केंद्र क्रमांक 02 हेतु देवरी में, सेवा सहकारी संस्था पचामा के लिए पचामा में, सेवा सहकारी संस्था खैरूआ के लिए खैरूआ में, सेवा सहकारी संस्था बसुरिया के लिए बसुरिया में, सेवा सहकारी संस्था नांदनेर के लिए प्रतीक वेयर हाउस पिठहेरा में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करपगांव के लिए करपगांव में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था पलोहा केंद्र क्रमांक 01 के लिए नूर वेयर हाउस कौंड़िया में, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था पलोहा केंद्र क्रमांक 02 के लिए ग्राम काटजूनगर में, सेवा सहकारी संस्था बाबईकलां के लिए विनायक वेयर हाउस सालीचौका में, सेवा सहकारी संस्था सहावन के लिए सिद्धी वेयर हाउस सालीचौका में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चिर्रिया के लिए बालमुकुंद वेयर हाउस कौंड़िया में, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमझिरी के लिए जैन वेयर हाउस अंजसरा में, सेवा सहकारी संस्था कौंड़िया के लिए राधा रमण वेयर हाउस कौंड़िया में, विपणन सहकारी समिति चीचली के लिए शाहपुर में, सेवा सहकारी समिति मर्यादित डुगरिया के लिए डुगरिया में, सेवा सहकारी संस्था अमाड़ा के लिए अमाड़ा में, सेवा सहकारी संस्था इमलिया के लिए इमलिया (पिपरिया) में, सेवा सहकारी समिति पीपरपानी के लिए प्रसन्ना वेयर हाउस गरधा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कामती के लिए नागपाल वेयर हाउस गाडरवारा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सड़ूमर के लिए सड़ूमर में, सेवा सहकारी समिति मारेगांव के लिए मारेगांव में, सेवा सहकारी समिति अमाड़ा (रहमा) के लिए रहमा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सूरना के लिए सूरना में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हर्रई के लिए जैन वेयर हाउस अंजसरा में, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पनारी के लिए पनारी में और सहकारी विपणन समिति खुलरी के लिए खुलरी में गोदाम/ मंडी/ उपमंडी/ समिति स्तर पर खरीदी की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि समितियां अपने नाम के सम्मुख दर्शित स्थल पर गेहूं उपार्जन का कार्य पंजीकृत कृषकों से करेंगी तथा उपार्जन केंद्र पर मानव संसाधन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बिजली, जनसुविधा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन आदि व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उप संचालक कृषि अपने मैदानी अमले के माध्यम से पर्याप्त प्रचार- प्रसार करेंगे कि किसान को एसएमएस में दी गई सूचना अनुसार तिथि को उपार्जन केंद्र पर गेहूं विक्रय के लिए आएंगे। गेहूं में छन्ना लगाकर साफ- सुथरा गुणवत्ता का लेकर आएं। समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने- अपने अनुविभाग अंतर्गत अनुविभाग स्तरीय उपार्जन समिति का गठन कर उपार्जन केंद्रों का सतत भ्रमण कर समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। उपार्जन केंद्रों पर भौतिक एवं अन्य सुविधाएं, उपार्जित मात्रा की सही प्रविष्टि एवं गुणवत्ता नियंत्रात्मक कार्रवाई व क्रियान्वयन उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्र बैंक मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो