scriptहाइवे पर ट्रकों को लूटने वाले गिरोह के ९ सदस्य गिरफ्तार | 9 members of rob gang robbery arrested on highway | Patrika News

हाइवे पर ट्रकों को लूटने वाले गिरोह के ९ सदस्य गिरफ्तार

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 29, 2019 03:27:04 pm

Submitted by:

ajay khare

एक सप्ताह में दो बड़ी वारदातों को दिया था अंजाम, क्लीनर की कर दी थी हत्या, ड्राइवर को मारी थी गोली

crime

क्रिमिनल

नरसिंहपुर. हाइवे पर ट्रकों को लूट कर क्लीनर की हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के ९ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार, लूटा गया ट्रक, दो कारें और ५२ टन मूंग जब्त की है। आरोपियों ने एक सप्ताह में दो बड़ी वारदातें कर एक करोड़ से ज्यादा की लूट की थी।
पहली वारदात
थाना गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत 16 जून 2019 की रात 2 बजे ग्राम खमरिया में भगवान सिंह राजपूत के ट्रक को रोककर ट्रक में भरा हुआ 28 टन मूंग एवं उड़द लूटी गई जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए थी। लुटेरे दो कारों में आए थे । जिन्होंने ट्रक ड्राइवर भगवान सिंह राजपूत से मारपीट कर उसके हाथ पैर बांधकर अपनी कार में बिठाया एवं उसके ट्रक को साथ लेकर भाग गए । ट्रक में डीजल खत्म हो जाने के बाद ट्रक को दादा महाराज मंदिर के पास खड़ा कर दिया एवं ड्रायवर को टट्टा पुल के पास छोडक़र चले गए। भगवान सिंह राजपूत ने भयभीत होकर साधारण मारपीेट की रिपोर्ट थाना गोटेगांव में की थी। जिस पर थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 277/2019 कायम किया गया।

दूसरी वारदात
२२ जून की रात करीब ११.30 बजे एनएच 26 नरसिंहपुर बायपास पर नवीन आरटीओ आफिस के पास अज्ञात कार में सवार 3 से 4 बदमाशों ने ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीए 3569 को रोक कर उसके चालक व क्लीनर के साथ मारपीट कर उनसे नगद 25 हजार रुपये, दो मोबाईल, ट्रक के कागजात एवं ट्रक लूट लिया। चालक व क्लीनर को मुंह एवं आंख पर कपड़ा बांधकर अपनी कार में बैठाकर अपहरण कर लिया । साथ ही 33 टन मूंग लदा ट्रक लेकर भाग निकले । ट्रक के चालक हरिकेष मीणा को गोली मारकर जबलपुर में नर्मदा नदी में फेंक दिया था। थाना करेली में अपराध क्रमांक 533/2019 धारा 341, 365, 397 भादवि 25 (1. एए), 27 (2) आम्र्स एक्ट कायम किया गया था। प्रकरण में कुल 25 हजार नगद एवं कुल कीमती 50 लाख का मशरूका लूटा गया था।
समाचार पत्रों मेें पढक़र दर्ज कराया मामला
भगवान सिंह राजपूत ने जब थाना करेली अंतर्गत लूट की घटना को समाचार पत्रों में पढ़ा तब उसने पुलिस को सही जानकारी दी और घटना क्रम के बारे में फिर से आवेदन दिया। जिस पर प्रकरण में धारा 394 भादवि का इजाफा किया जाकर विवेचना में लिया गया।
————————-
आईजी के निर्देश पर बनाईं ५ टीमें
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन विवेक शर्मा के निर्देशन पर जबलपुर क्राईम ब्रांच, एवं जिले की तकनीकी टीम सहित कुल 5 टीमें गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्वारीघाट जबलपुर अंतर्गत नर्मदा घाट पर मिला शव क्लीनर शंभू का है जिसे आरोपियों द्वारा हत्या कर नदी में फंेक दिया गया था। प्रकरण में गठित टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं परिस्थितिजन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कर आरोपी शिवकुमार मलाह पिता शेखराम मलाह निवासी झांसीघाट जिला जबलपुर, भूरा मलाह पिता दयाराम मलाह निवासी झांसीघाट जिला जबलपुर, यशवंत मलाह पिता बलराम मलाह निवासी झांसीघाट जिला जबलपुर, काजू मलाह पिता मन्दो मलाह निवासी झांसीघाट जिला जबलपुर, कल्ला उर्फ कल्लन मलाह पिता मुन्ना मलाह निवासी झांसीघाट जिला जबलपुर, भोला अग्रवाल पिता परषोत्तम अग्रवाल निवासी पावला जिला जबलपुर, पृथ्वी पटैल पिता प्रहलाद पटैल निवासी पाटन जिला जबलपुर, तारापत मलाह पिता उब्बल मलाह निवासी गढ़ा जबलपुर, मनोज मलाह पिता जगदीश मलाह निवासी झांसीघाट जिला जबलपुर को 28 जून को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

धंधे में हुआ नुकसान तो करने लगे लूट
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनको धंधे में नुकसान होने पर ट्रकों में भरे अनाज को लूटने की योजना बनाकर झंासीघाट में सभी आरोपी इकठ्ठा हुए। अपने साथ दो 315 बोर के कट्टा एवं 3 जिन्दा कारतूस एवं एक एयर रायफल साथ में ली फिर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर बायपास के पास रेल्वे गेट के पास रुके। इसके बाद तारापत सभी लोगों को मंडी के गेट तक ले गया। भेला सेठ नरसिंहपुर वाले ने बताया कि एक राजस्थान का ट्रक मूंग लेकर जयपुर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर आरोपियों द्वारा दोनों वाहनों से उस ट्रक की घेराबंदी कर पीछा किया गया । ट्रक रोककर ड्राइवर एवं क्लीनर को ट्रक से उतारकर उनकी तलाशी ली उनके पास से मिले 25 हजार रुपये छीन लिए । ट्रक पर आरोपी मनोज, भोला अग्रवाल एवं पृथ्वी सवार हुए और आगे बढ़े। ड्राइवर एवं क्लीनर को आरोपी अपने साथ लायी कार में बैठाकर शहपुरा होते हुए बरेला नर्मदा नदी के पुल ले गए । ड्राइवर को कार से बाहर निकाला और उससे कहा कि तुम्हें गाली मार देंगे। इसी दौरान दूसरी कार से क्लीनर के भी चिल्लाने की आवाज आई। शिवकुमार मलाह ने ड्राइवर को गोली मारी व आरोपी कल्लम, यशवंत, भूरा काजू ने उसे पुल से नीचे फेंक दिया । इसी प्रकार क्लीनर को भी पुल से लटकाया एवं शिवकुमार मलाह द्वारा कट्टे से फायर कर उसे भी नदी में फेंक दिया। गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया 1 ट्रक, 2 कारे, दो कट्टा 315 बोर के, 2 कारतूस, 1 धारदार चाकू, 1 कुल्हाड़ी, 1 एयर गन, 9 मोबाईल, एक होन्डा साईन मोटरसाईकिल एवं 70 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हंै। उक्त दोनों घटनाओं में लूटे गए दोनों ट्रक एवं गोटेगांव में लूटी गयी 28 टन मूंग दादा महाराज चौराहे से एवं करेली क्षेत्र में लूटी गयी 33 टन में 24 टन मंूग दाल आरोपी पृथ्वी पटैल के खेत से बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह ने मामले का पर्दाफाश करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को 30 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने के लिए प्रतिवेदन पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन को भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो