जिला पंचायत सदस्य के लिए 91 व जनपद के लिए 513 नामांकन दाखिल
जिले में सरपंच के लिए 2135 व पंच के लिए 5103 नाम निर्देशन पत्र हुए दाखिल
नरसिंहपुर
Published: June 07, 2022 09:57:59 pm
नरसिंहपुर. जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 91, जनपद सदस्य के लिए 513, सरपंच के लिए 2135, पंच के लिए 5103 समेत कुल 7842 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि जिले में जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद सदस्य के 131, सरपंच के 450 एवं पंच के 5029 पदों के लिए निर्वाचन होना है। जिले के 6 विकासखंडों में नरसिंहपुर में 24, गोटेगांव में 25, करेली में 20, सांईखेड़ा में 18, चांवरपाठा में 24 व बाबई चीचली में 20 जनपद निर्वाचन क्षेत्र हैं।
सबसे ज्यादा नामांकन गोटेगांव क्षेत्र के
जिले में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 24 पद के लिए 94, सरपंच के 86 पद के लिए 408, पंच के 990 पद के लिए 912, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 25 पद के लिए 112, सरपंच के 90 पद के लिए 466, पंच के 1007 पद के लिए 1148, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 20 पद के लिए 62, सरपंच के 64 पद के लिए 296, पंच के 728 पद के लिए 767, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 24 पद के लिए 88, सरपंच के 86 पद के लिए 379, पंच के 942 पद के लिए 944, जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 18 पद के लिए 74, सरपंच के 58 पद के लिए 296, पंच के 637 पद के लिए 511 और जनपद पंचायत बाबई चीचली के अंतर्गत जनपद सदस्य के कुल 20 पद के लिए 83, सरपंच के 66 पद के लिए 290, पंच के 725 पद के लिए 821 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी तरह 6 जून तक जिला पंचायत सदस्य के 15 पद के लिए 91 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये हैं।
आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए आए ५६ नामांकन
नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 56 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये । जिले की सभी जनपद पंचायतों में जनपद सदस्य के लिए 282, सरपंच के लिए 975 एवं पंच पद के लिए 4022 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 5335 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।।
नाम निर्देशन पत्र का विवरण
विकासखंड/ जनपद पंचायत- जनपद पंचायत सदस्य -सरपंच-पंच- महायोग
नरसिंहपुर- 57 222 727 --
गोटेगांव- 74 238 924 --
करेली- 33 126 678 --
चांवरपाठा- 58 159 703 --
सांईखेड़ा- 24 106 366 --
बाबई चीचली- 36 124 624 --
योग- 282- 975- 4022- 5335
---------------------

panchayat chunav
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
