नरसिंहपुर

पिपरिया रोड पर पलटा केले से भरा ट्रक घंटे भर से से अधिक लगा जाम

आये दिन तेज रफ्तार वाहनों से होते हादसे, साइड सोल्डर नहीं भरने से वाहनों को होती परेशानी

नरसिंहपुरJun 02, 2019 / 06:42 pm

ajay khare

Truck

सालीचौका-गाडरवारा। शुक्रवार शाम करीब छह बजे नर्मदा शुगर मिल के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर केले से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 70 टीसी 2961 बीच रोड पर पलट गया। जिसके चलते गाडरवारा से और पिपरिया से आने वाले लोग जाम में फस गए लगभग एक से दो घंटे तक जाम लगा रहा। ड्राइवर से पूछताछ के दौरान पता लगा कि यह ट्रक भुसावल से आ रहा था। जो कि आजमगढ़ के लिए जा रहा था, लेकिन शुगर मिल के पास अनियंत्रित होकर ट्रक ऐसा पलटा कि सड़क के बीचों बीच आरपार पड़े ट्रक की वजह से रास्ता जाम हो गया। इससे चारपहिया वाहन और बड़े वाहन जाम में फंस गए लोग हलकान होते रहे। करीब एक घंटे बाद तक केले से भरे ट्रक को हटाने के कोई प्रयास नहीं किए गए, जिसके कारण लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के लगभग सात बजे के बाद तक यहां जाम के हालात बने रहे। यहां करीब एक किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे रहे।
आए दिन होते हादसे
बता दें यहां इस रोड पर अब तक अनेकों वाहन पलट चुके हैं एवं हादसे हो चुके हैं। जिनमें कुछ लोगोंं की जान भी जा चुकी है। पिपरिया गाडरवारा रोड पर कई अंधे मोड़ एवं सड़क किनारे घनी झाडिय़ां लगी होने से वाहन पलटते रहते हैं। साथ ही बाहर से आने वाले वाहन चालकों को सड़क के बारे में पता नहीं होने से तेज रफ्तार के वाहन अनियंत्रित होते रहते हैं।
साइड सोल्डर भी परेशानी
बीते साल यहां पुरानी गड्ढे युक्त सड़क के ऊपर डामर की परत चढ़ाकर सड़क का रिन्यूवल कोट का काम किया गया है। लेकिन सड़क पर नई परत चढ़ाने से उक्त सड़क जमीन तल से कई जगह एक फुट से भी ऊंची हो गई है। उस पर सड़क किनारे की साइड पटटी न बनाए जाने से साइड देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलटते रहते हैं। बहरहाल सात बजे के बाद जैसे तैसे ट्रक अलग करने के बाद यातायात सुचारू हुआ और लोगों ने जाम खुलने पर राहत की सांस ली।

Home / Narsinghpur / पिपरिया रोड पर पलटा केले से भरा ट्रक घंटे भर से से अधिक लगा जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.