scriptA truck full of paper rolls gutted in a fire on the highway | हाइवे पर आग लगने से खाक हुआ पेपर रोल से भरा ट्रक | Patrika News

हाइवे पर आग लगने से खाक हुआ पेपर रोल से भरा ट्रक

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 04, 2022 10:55:06 pm

Submitted by:

ajay khare

मुंबई से सतना जा रहा था ट्रक, तेंदूखेड़ा गुटोरी के पास लगी आग

05_nsp_124.jpg
the burning truck
नरसिंहपुर. राजमार्ग क्रमांक 45 भोपाल-जबलपुर हाइवे पर तेंदूखेड़ा के गुटौरी ग्राम के पास शनिवार की रात एक चलते ट्रक में अचानक आग भभक गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए तेंदूखेड़ा नगर परिषद के दमकल वाहन को करीब ५-६ बार पानी भरकर डालना पड़ा। तब कहीं जाकर ट्रक की आग रात करीब दो बजे बुझ सकी। बताया गया है कि ट्रक क्रमांक एमएच 18 बी 5100 में पेपर रोल भरा था। यह ट्रक मुंबई से सतना जाने के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक गुटौरी के पास पहुंचा तो अचानक चलते ट्रक में आग भभक गई। जिससे चालक घबरा गया और उसने ट्रक से छलांग लगा दी। जिससे चालक को भी हाथ-पैर में चोटें आईं। ट्रक में पेपर रोल भरे होने की वजह से आग ने कुछ ही पलों में ही भयानक रूप ले लिया। चालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने में लग गया। इस दौरान सूचना मिलने पर तेंदूखेड़ा नगर परिषद की दमकल भी पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर आग से जलते ट्रक को देख हाइवे से निकलने वाले वाहन रुकने लगे । वहीं गुटौरी ग्राम के लोग भी घरों से निकलकर घटनास्थल पर जमा हो गए। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि जो ट्रक आग से जला है वह सिहोरा का बताया जा रहा है। चालक ने घटना की सूचना अपने मालिक को दे दी है। चालक का कहना है कि वह गुटौरी के पास एक दुकान देखकर चाय पीने के लिए रुकने की सोच रहा था लेकिन वह दुकान तक पहुंच पाता इसके पहले ही चलते ट्रक में आग लग गई। थाना प्रभारी का कहना है कि रात भर ट्रक चालक भी परेशान रहा। वह अपने मालिक के पास चला गया है। उसके आने पर प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.