scriptऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए प्रशासन | Administration of providing oxygen cylinders and Remedisvir injections | Patrika News

ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए प्रशासन

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 21, 2021 11:35:42 pm

Submitted by:

ajay khare

. कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को निजी चिकित्सालय संचालकों, इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक की

dsc_0215.jpg

meeting

नरसिंहपुर. कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को निजी चिकित्सालय संचालकों, इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक की। जिसमें अस्पताल संचालकों द्वारा सुझाव स्वरूप कहा गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। उक्त सामग्री जिला चिकित्सालय के द्वारा वितरित की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाने की आवश्यकता है। इसके लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट किट निजी प्रतिष्ठानों से क्रय कर उपलब्ध कराई जा सकती है। संचालकों एवं चिकित्सकों द्वारा कहा गया कि होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाये। अस्पतालों में पर्याप्त मानव संसाधन का भी अभाव है। अत: पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि सीटी स्कैन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता हर कोविड संक्रमित व्यक्ति को नहीं होती है। यह बात निजी चिकित्सालयों के संचालक एवं डॉक्टर्स मरीज एवं उनके परिजनों को समझायें।संचालकों एवं चिकित्सकों द्वारा कहा गया कि होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो