scriptउज्जैन में जहरीली शराब से मौत के बाद यहां अवैध शराब अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई | After the death of poisonous liquor in Ujjain, there is a crackdown on | Patrika News

उज्जैन में जहरीली शराब से मौत के बाद यहां अवैध शराब अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 16, 2020 10:00:58 pm

Submitted by:

ajay khare

उज्जैन में जहरीली शराब से मौत के बाद यहां पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिले भर में अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर सामग्री नष्ट कराई।

1601nsp1.jpg

police action

नरसिंहपुर. उज्जैन में जहरीली शराब से मौत के बाद यहां पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिले भर में अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर सामग्री नष्ट कराई। इसके अलावा मेडिकल स्टोरों पर जांच कर स्प्रिट के स्टाक की जानकारी भी ली गई।
अवैध शराब बनाने और बेचने पर २३ आरोपियों को गिया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में 416 लीटर हाथ भट्टी में बनी देशी कच्ची महुआ शराब एवं 37 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
स्टेशनगंज पुलिस ने जब्त की 284 लीटर अवैध शराब
थाना स्टेशनगंज अंतर्गत आरोपी मुकेश उर्फ टिंगू पति अतर कुचबंदिया निवासी रोसरा, स्टेशनगंज के कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी में बनी अवैध शराब जप्त की गयी। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसी प्रकार 4 महिला आरोपियों से कुल 229 लीटर हाथ भट्टी में बनी अवैध शराब जप्त की गई।
कोतवाली पुलिस जब्त की 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब
अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी विजय पिता छेदीलाल उर्फ श्रीलाल कुचबंदिया उम्र 31 साल निवासी कुचबंदिया मोहल्ला नरसिंहपुर के घर पर गवाहों के समक्ष में तलाशी लेकर आरोपी विजय के घर के पीछे दो नीले रंग के प्लास्टिक के दो कुप्पो में 60 लीटर हाथ भट्टी के बनी महुआ शराब जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
गाडरवारा पुलिस ने जब्त की ९२ लीटर शराब
गाडरवारा पुलिस ने 8 आरोपी को गिरफ्तार कर 92 लीटर शराब जब्त की। अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 15 पाव देशी प्लेन अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 15 पाव अवैध देशी प्लेन शराब एवं 32 लीटर अवैध महुआ कच्ची शराब जप्त की। जगदीश बार्ड गाडरवारा निवासी राहुल कुचबंदिया के घर की छत पर बने कमरे में एक प्लास्टिक के ड्रम में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गयी।
करेली में गिरफ्तार किए ९ आरोपी
थाना करेली अंर्तगत अवैध शराब के व्यापार में लिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 22 देशी प्लेन शराब जप्त की गई। मुन्ना पिता रामबगस विश्वकर्मा उम्र 55 साल निवासी सिमरिया से 22 पाव देशी प्लेन शराब, मानसिंह पिता वीर सिंह कुचबंदिया उम्र 48 साल निवासी ग्राम जौहरिया से 5 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गयी। मोहन पिता टावल कोरी उम्र 50 साल निवासी हनुमान वार्ड करेली से 5 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब इसी प्रकार 6 अन्य प्रकरणों में 6 महिला आरोपियों से 30 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई।
मेडिकल दुकानों पर की स्प्रिट की जांच
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा के निर्देशन में पुलिस , राजस्व , आबकारी विभाग एवं ड्रग इंस्पेक्टर की टीम द्वारा मेडीकल की थोक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। डिस्टलरी, मेडीकल, केमिस्ट दुकान एवं स्प्रिट भंडारण स्थानों जहां स्प्रिट का स्टॅाक रहता है वहां आकस्मिक रूप से जांच की गई। एसडीएम डीसी डेहरिया, एसडीओपी कौशल सिंह, आबकारी उप निरीक्षक रविन्द जैन, ड्रग इंसपेक्टर प्रदीप अहिरवार की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच कर स्प्रिट सम्बन्धी स्टाक रजिस्टर देखकर तस्दीक की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो