scriptसोलर पम्प ने दिलाई बिजली समस्या से निजात,न बिल भरने का झंझट न ट्रिप होने की समस्या | agriculture by solar pump | Patrika News

सोलर पम्प ने दिलाई बिजली समस्या से निजात,न बिल भरने का झंझट न ट्रिप होने की समस्या

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 09, 2018 08:30:58 pm

Submitted by:

ajay khare

खेत में लगा सोलर सिस्टम, इन्सेट में बेटीबाई फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पम्प से मिल रहा है भरपूर पानी

खेत में लगा सोलर सिस्टम, इन्सेट में बेटीबाई फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पम्प से मिल रहा है भरपूर पानी

kheti badi

खेत में लगा सोलर सिस्टम, इन्सेट में बेटीबाई फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पम्प से मिल रहा है भरपूर पानी
नरसिंहपुर। जिले के ग्राम शेढ़ मगरधा की बेटीबाई अपने खेत में सोलर पम्प लगने से बेहद खुश हैं। बेटीबाई बताती हैं कि खेत में सोलर पंप लग जाने से फसलों की सिंचाई के लिए रोज 8 घंटे पानी मिल रहा है। अब बिजली जाने और ट्रिप हो जाने की समस्यसा भी नहीं हो रही है और न ही बिल भरने का झंझट रहा। बेटी बाई के साथ उनकी नानी 75 वर्षीय दिल्लो बाई भी रहती हैं। बेटी बाई और दिल्लो बाई जिससे भी मिलती हैं, उससे सोलर पम्प की चर्चा जरूर करती हैं । सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने से इस बार वे गन्ना के साथ चना की फसल भी लेंगी। अन्य किसान भी सोलर पंप लगवाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। बेटीबाई ने सोलर पंप मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के अंतर्गत अनुदान पर लिया था। उल्लेखनीय है कि सोलर पम्प योजना के तहत प्रदेश के किसानों को अधिकतम 90 प्रतिशत तक अनुदान पर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का उद्देश्य फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए सिंचित क्षेत्र बढ़ाना, बिजली की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था कराना, डीजल से सिंचाई करने में होने वाले व्यय को बचाना, अस्थाई बिजली कनेक्शनों में कमी लानाए भू- जल संरक्षण और डीजल पम्प से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। इसके अलावा सिंचाई के लिए पम्प का उपयोग नहीं होने की स्थिति में इसका उपयोग लाइट, बैटरी चार्जिज़्ग आदि के लिए भी किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि सोलर पम्प योजना के तहत प्रदेश के किसानों को अधिकतम 90 प्रतिशत तक अनुदान पर दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सोलर पम्प योजना के तहत प्रदेश के किसानों को अधिकतम 90 प्रतिशत तक अनुदान पर दिया जा रहा है।90 प्रतिशत तक अनुदान पर दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो