scriptगोलीकांड में घायल के कपड़े लेकर आमगांव चौकी व करेली थाना के लगाते रहे चक्कर | Amgaon Chowki and Kareli Thana used to take the injured clothes in the | Patrika News
नरसिंहपुर

गोलीकांड में घायल के कपड़े लेकर आमगांव चौकी व करेली थाना के लगाते रहे चक्कर

नरसिंहपुर। समीपस्थ ग्राम बघुवार में मंगलवार रात हुए गोली कांड में घायल हुए यशवंत राजपूत का जबलपुर के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं घायल के खून से सने कपड़े लेकर परिजन आमगांव चौकी से करेली थाना के बीच चक्कर काटते परेशान हो रहे हैं। वहीं दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

नरसिंहपुरJan 10, 2019 / 08:07 pm

ajay khare

Seized seal on the second day

Seized seal on the second day

नरसिंहपुर। समीपस्थ ग्राम बघुवार में मंगलवार रात हुए गोली कांड में घायल हुए यशवंत राजपूत का जबलपुर के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं घायल के खून से सने कपड़े लेकर परिजन आमगांव चौकी से करेली थाना के बीच चक्कर काटते परेशान हो रहे हैं। वहीं दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
परिजनों ने बताया कि गोलीकांड में घायल राजपूत का बुधवार को सुबह आपरेशन कर सिर से बुलेट निकाल लिया गया है। परिजनों ने बताया कि वह जबलपुर से वापस आए तो घटना के दौरान पहने हुए कपड़ों को जब्त करने के लिए पुलिस ने बुलवाया। दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने घायल के खून से सने कपड़े जब्त नहीं किए। जिसे लेकर परिजन परेशान हो रहे हैं। गुरुवार शाम को करेली थाने पहुंचे घायल के परिजन राजेन्द्र राजपूत एवं बृजभूषण राजपूत ने बताया कि पुलिस ने घायल के कपड़ों को लेकर करेली थाने आने के लिए कहा था, लेकिन वे कपड़े लेकर जब करेली थाने पहुंचे तो थाने में उन्हें कपड़े आमगांवचौकी ले जाने के लिये कह दिया गया।
मामले की विवेचना अधिकारी आमगांव चौकी प्रभारी एसआई अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपी को पकडऩे के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। घायल के कपड़ों की भी जब्ती की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो