script

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 23, 2019 01:03:57 pm

Submitted by:

Amit Sharma

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

Anganwadi activists accused the government of imposing fines

Anganwadi activists accused the government of imposing fines

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर-जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने जनपद मैदान में धरना देकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन और रैली के दौरान प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफ ी का आरोप लगाया है। जनपद मैदान में धरना सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष शकुन राजपूत सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उनकी वर्षो से चली आ रही मांगो के निराकरण के लिये एक नई उम्मीद बनी थी। किन्तु दुर्भाग्य का विषय है कि सरकार ने मांगो का निराकरण तो नहीं किया बल्कि हमारे मानदेय में 1500 रूपये प्रतिमाह की कटौती जरूर कर दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र क्रमांक 16 में नियमितीकरण करने का वचन दिया था परंतु यह सरकार उल्टे शोषण करने में लग गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने वचन को पूरा करना चाहिए। पदाधिकारियों ने बताया कि कल 24 जुलाई को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका विरोध प्रदर्शन करेंगी। वहीं धरने के पश्चात कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो