व्यवस्था बनाने में किसान करें सहयोग
प्रशासन की ओर से सभी किसानों से अपील की गई है कि चने, मसूर की खरीदी तिथि पुन: बढ़कर नौ जून हो गई है। अत: सभी किसान धैर्य बनाए रखें खरीदी के शेड एवं जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिनमें किसान भी व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।