नरसिंहपुर

हादसे की आशंका के बीच ठहरते हैं नर्मदा भक्त व मुसाफिर

एनएच 26 पर सुआतला स्टैंड के पास बनी धर्मशाला को मरम्मत की दरकार

नरसिंहपुरJan 07, 2018 / 09:32 pm

narendra shrivastava

सुआतला बस स्टैंड के पास बनी सार्वजनिक धर्मशाला।

नरसिंहपुर/करेली। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक २६ पर सागर रोड स्थित ग्राम सुआतला में बस स्टैंड के समीप अनगढ़ हनुमान मंदिर से सटकर वर्षों पूर्व बनाई गई सार्वजनिक धर्मशाला देखरेख और समय के साथ मरम्मत के अभाव में जीर्णशीर्ण हालत में पहुंचती जा रही है। जिसके कारण वक्त बेवक्त या सफर के दौरान यहां ठहरने वाले मुसाफिरों को किसी गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। बताया गया है कि इस धर्मशाला का निर्माण सागर और दमोह जिले से नर्मदा पूजन और स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए ठहरने के उद्देश्य से यहां के पलोहा छोटा गांव के निवासी और प्रतिष्ठित नागरिक कमलसिंह रघुवंशी द्वारा दान में दी गई भूमि पर कराया गया था। मालूम हो यह धर्मशाला तीन ओर से दीवार से घिरी एक बड़ी दहलान की शक्ल में है, जिसमें सामान्य दिनों में जहां इस रोड से आवाजाही करने वाले यात्री विश्राम के लिए ठहरते हैं वहीं विशेष पर्वों के अवसरों पर बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों का ठहराव होता है। लेकिन गुजरते समय के साथ इस धर्मशाला की हालत जीर्ण शीर्ण हो रही है। बताया गया है कि इसकी दीवारें भी कमजोर हो गई हैं वहीं यहां का फर्श में सीलन का वातावरण बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में यहां रुकने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बरमान में आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेले और संक्रांति स्नान के लिए सागर और दमोह जिले से श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो जाती है जो मेले के उपरांत नर्मदा जयंती के त्यौहार तक बनी रहती है। इन दिनों में यहां हजारों श्रद्धालु आते जाते समय कुछ देर के लिए विश्राम करते हैं। जनसुविधा की दृष्टि से इस धर्मशाला का जीर्णोद्धार कराये जाने के लिए स्थानीय पंचायत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से समुचित कार्रवाई की जनापेक्षा की जा रही है।

Home / Narsinghpur / हादसे की आशंका के बीच ठहरते हैं नर्मदा भक्त व मुसाफिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.