नरसिंहपुरPublished: Apr 14, 2023 10:12:40 pm
Subodh Tripathi
श्री रामलला सरकार का दरबार मध्यप्रदेश में लग रहा है, वे दरबार में आनेवाले लोगों से बिना पूछे ही उनकी समस्या और उनका समाधान बताएंगे, दरबार में आनेवाले लोगों से इस बात का एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा।
नरसिंहपुर. आयोध्या छोटी छावनी के श्री रामलला सरकार का दरबार मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर शहर में लग रहा है, जिसमें वे दरबार में आनेवाले लोगों से बिना पूछे ही उनकी समस्या और उनका समाधान बताएंगे, दरबार में आनेवाले लोगों से इस बात का एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा।