रफी के तरानों से गूंजा पीजी कॉलेज का ऑडिटोरियम, 42 वीं पुण्य तिथि पर कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
नरसिंह म्यूजिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी मखमली आवाज से समां बांधा।
नरसिंहपुर
Updated: August 01, 2022 10:05:52 pm
नरसिंहपुर. बॉलीवुड के प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की 42 वीं पुण्यतिथि पर शासकीय स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में रफी के गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । नरसिंह म्यूजिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी मखमली आवाज से समां बांधा। रात 8बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला। जिसमें कला रसिक श्रोताओं ने गीत संगीत का भरपूर आनंद लिया। गायक कलाकार सुधीर दुबे ने पर्दा है पर्दा, वरिष्ठ गायक सुनील चौहान ने मुझे दर्दे दिल का पता न था, पवन पाठक ने चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे, प्रिंस राज ने क्या हुआ तेरा वादा गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा । कामिनी दुबे ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, गाडरवारा से आईं रति राय ने बाहों में तेरी मस्ती के घेरे गीत पर अपनी सधी हुई गायकी से सभी को प्रभावित किया। पंकज सागर ने कामिनी दुबे ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा युगल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संगीत संयोजक पंकज सागर थे। पैड पर सागर गुनेले सीटू, ढोलक पर माही जाटव ने, तबला बांसुरी और सेक्सोफोन पर शेखर बमनेले ने व गिटार पर दीपक पाठक ने अपनी श्रेष्ठ वादन कला का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति रिकार्डिंग स्टूडियो के संचालक सुनील चौहान ने किया। कार्यक्रम की प्रायोजक भारत विकास परिषद रही। मां प्रेक्षा साउंड के रीतेश नामदेव का विशेष सहयोग रहा। विशेष अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल राजपूत, समाज सेवी सुनील कोठारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन, डॉक्टर देवेंद्र रिपुदमन, रंजीत चौधरी, संगीत मर्मज्ञ दीपक श्रीवास्तव, , लक्ष्मण वैष्णव, संजय तिवारी, सेवा निवृत्त नगर निरीक्षक उमेश दुबे , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संध्या कोठारी, जया शर्मा, सुनीता दुबे, दीपा नेमा, विभा सोनी सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी दर्शक मौजूद थे। जिन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

musical orogramme
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
