MP शासन-प्रशासन ठेकेदारों पर मेहरबान, गारंटी पीरियड में भी नया टेंडर
नरसिंहपुरPublished: Jul 29, 2021 02:05:10 pm
-सड़क की गारंटी 2022 तक, फिर भी नए सिरे से निकाला गया टेंडर
-बरसात से काम ठप, गड्ढों में गिर रहे नागरिक


ये है प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क
नरसिंहपुर. जिले की सड़कों का बुरा हाल है। खास तौर पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कों का। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों को रास्ता चलना दूभर हो गया है। लेकिन शासन-प्रशासन सड़क बनाने वाले ठेकेदार से बदहाल सड़कों की मरम्मत कराने की बजाय दोबारा नया टेंडर निकाल कर नए सिरे से काम कराने में जुटा है। बाकायदा इसके लिए भूमि पूजन तक के आयोजन किए जा रहे हैं।