scriptतेंदूपत्ता तोडऩे गई वृद्ध पर रीछ ने किया हमला | Badar attacked old man who broke tendu leaves | Patrika News

तेंदूपत्ता तोडऩे गई वृद्ध पर रीछ ने किया हमला

locationनरसिंहपुरPublished: May 18, 2020 09:00:57 pm

Submitted by:

ajay khare

डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव निवासी एक वृद्ध महिला पर जंगल में रीछ ने हमला कर दिया। घायल वृद्धा को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया

bear

ओल्ड वालपराई इलाके की एक टी एस्टेट के कर्मचारियों ने भालू की गुर्राहट की आवाज सुनी

नरसिंहपुर. डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव निवासी एक वृद्ध महिला पर जंगल में रीछ ने हमला कर दिया। घायल वृद्धा को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार डोंगरगांव निवासी सुमित्रा बाई हर प्रसाद नोरिया सोमवार सुबह छह बजे तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल के किनारे गई थी। इसी दौरान रीछ ने महिला पर हमला बोल दिया।
स्टार्टर और वायर जब्त, दर्ज किया प्रकरण बिजली कंपनी ने चलाया जांच अभियान
नरङ्क्षसहपुर. घरेलू फीडर के ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से कृषि पंप संचालन की जांच हेतु बिजली कंपनी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सोमवार को सहायक अभियंता उपसंभाग नरसिंहपुर एवं कनिष्ठ अभियंता डांगीढाना द्वारा ग्राम करहैया तथा कनहारपानी में जांच की गई। यहां बाबूलाल पटैल, संतु पटैल, संतोष पटैल एवं ग्राम करहैया के भूपत पटैल एवं महेन्द्र पटैल घरेलू फीडर पर स्थापित ट्रांसफार्मर से सिंचाई पम्प चलाते पाये गये। इसी प्रकार ग्राम करहैया में नेतराम पटैल, अंकित पटैल, गोपाल पटैल एवं पुरुषोत्तम पटैल बिना किसी वैध कनेक्शन के चोरी से मोटर का उपयोग करते हुए पाये गए। इसी प्रकार वितरण केन्द्र नरसिंहपुर ग्रामीण में ग्राम खमतरा के रंजीत विश्वकर्मा बिना किसी वैध कनेक्शन के नेहर से 3 एचपी की मोटर का उपयोग करते हुए पाये गए। उक्त सभी कनेक्शनों के स्टार्टर एवं डोरी (वायर) जब्त कर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है एवं शीघ्र ही जुर्माना राशि भरने हेतु मांग पत्र उन्हे प्रेषित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो