scriptसमय से पहले ही बंद हो रहा बैंक,हितग्राही हो रहे परेशान | Bank closes prematurely, anxious getting bothered | Patrika News

समय से पहले ही बंद हो रहा बैंक,हितग्राही हो रहे परेशान

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 22, 2019 01:20:20 pm

Submitted by:

ajay khare

समय से पहले ही बंद हो रहा बैंक,हितग्राही हो रहे परेशान

Bank closes prematurely, anxious getting bothered

Bank closes prematurely, anxious getting bothered

समय से पहले ही बंद हो रहा बैंक,हितग्राही हो रहे परेशान
कर्मचारियों की कमी से प्रभावित हो रहा काम काज

आमगांव बड़ा- इन दिनों सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा आमगांव बड़ा में कर्मचारियों की कमी के चलते हितग्राहियों और खातेदारों के लिए भटकाव का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है बैंक की आमगांव शाखा में एक मात्र कर्मचारी होने के कारण लोगों के बैंकि ग संबंधी संबंधी काम काज समय पर नही हो पा रहे है। यहां बरखोहा गांव से करीब दस किमी का सफर तय करके बैंक पहुंची मुन्नी बाई,मुंशी ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां बैंक समय के पहले ही बंद हो जाता है जिसके कारण वे अपने खातों में लेनदेन ही नही कर पाते है। वहंी कर्जमाफी संबंधी दस्तावेज भी किसान हितग्राही जमा नही कर पा रहे है। इससे खातेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में यहां के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश आर्य का कहना है बैंक में कैशियर और अन्य स्टाफ की कमी है और उन्हें बैंक के अन्य काम काज से बैंक के बाहर भी जाना पड़ता है। यहां कर्मचारियों की कमी को लेकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो