scriptबैंक मित्र घर पहुंचकर हितग्राहियों को दे रहे जनधन खातों के पैसे | Bank friends reach home and give money in Jan Dhan accounts to the ben | Patrika News

बैंक मित्र घर पहुंचकर हितग्राहियों को दे रहे जनधन खातों के पैसे

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 09, 2020 08:27:59 pm

Submitted by:

ajay khare

बैंक मित्र के माध्यम से हितग्राहियों के घर पहुंचकर पैसे देने की व्यवस्था शुरू की गई है

Banks Strike Bank Closing Days Latest News

Banks Strike Bank Closing Days Latest News

नरसिंहपुर. लॉक डाउन की 21 दिन की लंबी अवधि में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों, गरीबों को सर्वाधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट से थोड़ी राहत के लिए शासन द्वारा महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये जमा कराए गए हैं । साथ ही किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये जमा कराए हैं। इन पैसों को उक्त हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए केनरा बैंक की करेली शाखा द्वारा अच्छी पहल की जा रही है । जिसके तहत बैंक मित्र के माध्यम से हितग्राहियों के घर पहुंचकर पैसे देने की व्यवस्था शुरू की गई है। केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से गरीबों को बैंक तक पहुंचने में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। वहीं बैंक में यदि ज्यादा लोग पहुंचेंगे तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए बैंक मित्र शिवा सोनी एवं प्रकाश जाटव द्वारा लॉक डाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूतमन्दों के घर पहुंचकर खाते से पैसे निकालकर दिए जा रहे हैं। आशुतोष कुमार के अनुसार केनरा बैंक करेली में महिलाओं के 400 जनधन खाते हैं एवं किसान सम्मान निधि वाले 150 खाते हैं जिनको घर पहुंचकर पैसे देने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
———————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो