scriptBIG BREAKING Suspicious death of BJP MLA Jalam Singh's son Monu Patel | BIG BREAKING बीजेपी विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पटेल की मौत | Patrika News

BIG BREAKING बीजेपी विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पटेल की मौत

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 30, 2023 10:46:10 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मौत के कारणों का अभी नहीं चल पाया है पता..नरसिंहपुर में शोक की लहर

monu_patel.jpg

नरसिंहपुर. नरसिंहपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेन्द्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी और उनकी मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि मोनू पटेल 30 अप्रैल की दोपहर को अपने कमरे में गए थे और जब शाम तक बाहर नहीं निकले तो करीब 6 बजे परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो मोनू अचेत हालत में पड़े हुए थे। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उनकी नाक से खून निकला था। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोनू पटेल की मौत कैसे हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.