पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी करने 7 घंटे चली भाजपा की बैठक
नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने में सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं । बुधवार को जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची जारी करने मैराथन बैठक की वहीं कांग्रेस को लेकर कुछ संभावित नामों की सूची वायरल की गई
नरसिंहपुर
Published: June 16, 2022 11:31:06 am
नरसिंहपुर. नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने में सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं । बुधवार को जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची जारी करने मैराथन बैठक की वहीं कांग्रेस को लेकर कुछ संभावित नामों की सूची वायरल की गई । जिले भर के सभी नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जिले की प्रभारी अनीता चपरा नरसिंहपुर आईं। उनकी मौजूदगी में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चली बैठक में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने गहन चिंतन और मंथन किया। जिसके बाद सूची फाइनल की गई। गौरतलब है कि पार्षद पद के प्रत्याशियों को लेकर भाजपा की जिले की समन्वय समिति ने ३-३ नामों की पैनल तैयार की थी । बताया गया है कि इसी सूची से ज्यादातर नाम फाइनल किए गए हैं। दूसरी ओर शाम के समय कांग्रेस के संभावित नामों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होती रही जिसमें यह दावा किया गया कि जो सूची जारी होगी उनमें यह नाम शामिल हंै । वायरल सूची में कांग्रेस समर्थित सम्भावित उम्मीदवारों में मुशरान वार्ड से रुद्रेश तिवारी, आजाद वार्ड से अब्दुल हकीम खान बॉबी, शंकराचार्य वार्ड से रोहित पटेल, शिवाजी वार्ड से देवेंद्र प्रजापति, बजरंग वार्ड से संगीता अस्सु नेमा,बेलापुरकर वार्ड से पाली,इंदिरा वार्ड से आनंद चौरसिया, रानी अवंति बाई वाड से आशीष राजवैद्य, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड से सिया तिवारी, तिलक वार्ड से गोलू राय और रामवार्ड से विमला ठाकुर के नाम शामिल हैं। हालांकि सभी को अधिकृत सूची जारी होने का इंतजार है।
प्रत्याशियों में है बेचैनी
बुधवार शाम तक सूची अंतिम रूप से जारी न किए जाने से प्रत्याशियों में काफी बेचैनी रही। इसका कारण यह है कि प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने के लिए भी समय चाहिए और उसके बाद फिर अपने वार्ड में अपने प्रचार के लिए भी समय चाहिए । हालांकि कई पार्षद पद के प्रत्याशी अपने नामांकन फार्म तैयार कर चुके हैं और केवल दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी करनी है । कुछ दावेदार पहले से ही मतदाताओं से मेलजोल बढ़ाने में भी लगे हुए हैं।

panchayat chunav
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
