scriptBJP MLA Jalamsingh Patel son Monu Patel reached jail | बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल का बेटा मोनू पटेल गिरफ्तार, पहुंचा जेल | Patrika News

बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल का बेटा मोनू पटेल गिरफ्तार, पहुंचा जेल

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 12, 2023 07:58:33 am

Submitted by:

deepak deewan

विधायक के बेटे सहित दो आरोपियों को भेजा जेल, चार साल पहले विधायक के बेटे मोनू के खिलाफ दर्ज हुआ था केस

monupatel.png
विधायक के बेटे सहित दो आरोपियों को भेजा जेल

नरसिंहपुर. बीजेपी के विधायक जालमसिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल को जेल भेज दिया गया है। उसे एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल और उसके साथी को विशेष न्यायालय ने जेल भेज दिया। मामले के अन्य आठ आरोपी भी जेल में ही हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.