scriptसागर जिले से बहन की खारी विसर्जित करने आया भाई नर्मदा में डूबा | Brother drowned in Narmada to immerse sister's saline from Sagar distr | Patrika News

सागर जिले से बहन की खारी विसर्जित करने आया भाई नर्मदा में डूबा

locationनरसिंहपुरPublished: May 13, 2021 11:46:41 pm

Submitted by:

ajay khare

गुरुवार को सागर जिले से रिश्तेदारों के साथ कार से बहन की खारी विसर्जित करने नर्मदा के सतधारा क्षेत्र में आया भाई नहाने के दौरान नर्मदा में डूबकर लापता हो गया

narmada river

narmada river

नरसिंहपुर. गुरुवार को सागर जिले से रिश्तेदारों के साथ कार से बहन की खारी विसर्जित करने नर्मदा के सतधारा क्षेत्र में आया भाई नहाने के दौरान नर्मदा में डूबकर लापता हो गया। बरमान के साथ ही करेली थाना की पुलिस ने स्थानीय गोताखारों की मदद से युवक की तलाश कराई गई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। वहीं घटना के करीब एक घंटे बाद डूबे युवक के साथ आए लोग भी कार लेकर सागर की ओर रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार सागर जिले के नरयावली थाना के ग्राम जर्रा निवासी कढ़ोरी पिता कमोद अहिरवार 30 वर्ष की बहन का बीते दिनों निधन हो गया था। जिसकी खारी लेकर उसका बहनोई व अन्य रिश्तेदार कार से सतधारा आए थे। जो करेली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सूरजकुंड क्षेत्र में खारी विसर्जित कर रहे थे। खारी विसर्जन करने के बाद जब सभी लोग नहाने लगे तो कढ़ोरी नर्मदा के बहाव वाले क्षेत्र तरफ जाकर नहाने लगा और देखते ही देखते हुए बहते हुए नर्मदा में डूब गया। साथ के लोगों को जब कढ़ोरी नजर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू हुई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित किया और करेली बरमान पुलिस ने युवक की तलाशी के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया। लेकिन कुछ देर बाद ही युवक के साथ आए लोग युवक के मिलने का इंतजार किए बिना कार लेकर सागर तरफ रवाना हो गए। करेली पुलिस के अनुसार नर्मदा में डूबे युवक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। शाम तक उसका पता नहीं चल सका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो