ट्रक की टक्कर से कार में सवार जीजा साले घायल
नरसिंहपुरPublished: Oct 16, 2022 11:26:17 am
करेली में रेलवे ब्रिज के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार जीजा साले घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Accident: ट्रक की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत, सवार घायल
नरसिंहपुर. करेली में रेलवे ब्रिज के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार जीजा साले घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुआतला थाना क्षेत्र के ग्राम सगुनघाट में रहने वाले विजय पिता रेवाराम नौरिया उम्र 36 वर्ष अपने जीजा धर्मदास पिता भानु नौरिया 40 वर्ष निवासी घघरौला थाना कोतवाली नरसिंहपुर के साथ मारुति वैन से सगुनघाट से करेली जा रहे थे। करेली के रेलवे ब्रिज के पास पीछे से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और कार चला रहे विजय और उसके बहनोई धर्मदास घायल हो गए।