गोटेगांव तहसील गोलीकांड में 15 लोगों पर मामला दर्ज
तहसील कार्यालय में शुक्रवार को हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगोंं पर मामला दर्ज किया है।

गोटेगांव. तहसील कार्यालय में शुक्रवार को हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगोंं पर मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस द्वारा इस तरह से प्रकरण दर्ज करने पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार गोली कांड के 5 घंटे बाद तक पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। क्योंकि दोनों पक्ष एक ही राजनीतिक दल के होने की वजह से उनमें आपस में समझौता हो गया था। लेकिन बाद में एक पक्ष ने सत्ताधारी दल के कुछ लोगों के इशारे पर रात ९ बजे थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने प्रवीण राजपूत की रिपोर्ट पर ऋषिराज सहित 7 लोगोंं के खिलाफ धारा 294,323,506,336,147,148,149 के तहत मामला कायम किया। इसके बाद अजेन्द्र राजपूत ने पुलिस थाना पहुंच कर दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । जिस पर पुलिस ने प्रवीण राजपूत सहित अन्य 6 के खिलाफ भी उक्त धाराओं के तहत मामला कायम किया। पुलिस द्वारा बनाए गए मामले से ऐसा लगता है कि दोनों पक्ष की ओर से गोली चलाई गई है इसलिए दोनों प्रकरणों में धारा 336 लगाई गर्ई है।
सीसीटीवी बंद होने की बात पर कई तरह की चर्चाएं व्याप्त
तहसील कार्यालय सीसीटीवी की निगरानी में है । पर जिस जगह पर हवाई फायरिंग की गई उस लोकेशन का कैमरा बंद होने की बात कही जा रही है। जिस पर कई तरह की चर्चाएं नगर में हो रही हैं। लोगों का कहना है कि आखिर 8 कैमरों में से केवल वही कैमरा क्यों बंद था। चर्चा यह भी है कि कैमरा बंद होने की बात इसलिए कही जा रही है ताकि हवाई फायरिंग के फुटेज पुलिस तक न पहुंच सकें।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज