सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित
नरसिंहपुर
Published: July 23, 2022 06:20:13 pm
नरसिंहपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई कक्षा 10वीं 12 वीं परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस बार 10वीं कक्षा का परिणाम 12वीं के मुकाबले बेहतर रहा है। चावरा विद्यापीठ खैरीनाका के कक्षा 12वीं के छात्र आर्यन साहू ने सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि कक्षा दसवीं में केंद्रीय विद्यालय की स्तुति सोनी 96.6 प्रतिशत अंकों से जिले मे अव्वल रही हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष अप्रैल-मई माह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं हुईं थी। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का परिणाम अपनी आधिकारिक बेवसाइट पर अपलोड कर दिया था।
चावरा व कारमेल स्कूल का परीक्षा परिणाम-सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में चावरा विद्यापीठ में गणित संकाय के छात्र आर्यन साहू ने संभवत: जिले में सर्वधिक 96.8 अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया है। उसे कम्प्यूटर विषय में सौ में से सौ अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय में दूसरे स्थान पर खुशी पटेल 94.8 प्रतिशत रहीं। बारहवीं का औसत परिणाम 98 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में आशी नेमा ने सर्वाधिक 95.4 अंक अर्जित किए। इसी तरह कारमेल स्कूल करेली का छात्र आयुष कौरव संभवत: जिले में दूसरे नंबर पर है। छात्र को गणित संकाय में 96 प्रतिशत अंक अर्जित हुए हैं। प्राचार्य के अनुसार सेतुल जैन ने वाणिज्य संकाय में 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए। मोनिका जैन ने वाणिज्य संकाय में 92.6 प्रतिशत अंक व प्रणय दुबे ने 92.4 अंक हासिल किए।
केंद्रीय विद्यालय का 92.68 और 84.21 प्रतिशत रहा परिणाम
केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर का कक्षा दसवीं का औसत परिणाम 92.68 प्रतिशत रहा, जबकि बारहवीं में 84.21 प्रतिशत था। प्राचार्य अरुण कुमार तुमसरे ने बताया कि कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में वंशिका शर्मा ने 92 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर आयुषी खानम 90.4 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर 89.40 प्रतिशत के साथ श्रेया पटेल रहीं।
इसी प्रकार कामर्स संकाय में प्रांजलि पालीवाल ने 83.40 प्रतिशत के साथ प्रथम, पलक दीक्षित ने द्वितीय व मास्टर आयुष्मान कौरव ने 81.60 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में स्तुति सोनी 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर आकांक्षा साहू 93.2 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर मास्टर आयुष्मान कौरव 81.60 प्रतिशत रहे।
काबरा मेमारियल की छात्रा भावना ने पाए 95 प्रतिशत
काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। बारहवीं कक्षा में वाणिज्य संकाय से भावना खेमरिया ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार विज्ञान संकाय में अनुराग वर्मा ने 92 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। एवं कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा है। याशी शर्मा ने 95 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है एवं 80 से अधिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें