नरसिंहपुर

भक्तिभाव से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों और घरों में गूंजा जय कन्हैया लाल की

श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर शंख घंटों की आवाज के साथ घर और मंदिर जय कन्हैयालाल के उद़घोष से गूंज उठे। शाम के समय शहर में विश्व हिंदू परिषद ने श्रीकृष्ण के चित्र के साथ शोभायात्रा निकाली।

नरसिंहपुरAug 20, 2022 / 10:30 am

ajay khare

janmastami

नरसिंहपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व जिले भर में भक्तिभाव से मनाया गया। मंदिरों में जहां विशेष पूजा अर्चना की गई वहीं घरों में श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गईं । श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर शंख घंटों की आवाज के साथ घर और मंदिर जय कन्हैयालाल के उद़घोष से गूंज उठे। शाम के समय शहर में विश्व हिंदू परिषद ने श्रीकृष्ण के चित्र के साथ शोभायात्रा निकाली।
गोटेगांव. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर परमहंसी गंगा आश्रम मंदिर में विराजमान भगवती राज राजेश्वरी देवी का मुरलीधर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दिव्य श्रंगार किया गया । शुक्रवार को तीनों पहर की पूजा अर्चना पुरोहित द्वारा उक्त स्वरूप में की गई ।
तेंदूखेड़ा. लगभग 150 वर्ष पूर्व निर्मित गोपाललाल मंदिर में पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण का दौर चला। तेंदूखेड़ा में ही खड्गासन मुद्रा वाले राधाकृष्ण के 150 वर्ष पुराने श्रीदेव राधाकृष्ण पुजारी मोहल्ला मंदिर, ग्राम इमझिरा में राधाकृष्ण मंदिर, ग्राम मदनपुर में श्रीराम जानकी मंदिर, गाडरवारा नगर के लाड़ोमोदन, श्रीदेव अटल बिहारी, बांके बिहारी, रणछोड़, बंशीवाले, खिरका, जगदीश, राममंदिर, आचार्य एवं राधावल्लभ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ कान्हा के दर्शन के लिए उमड़ी। इसके अलावा चीचली, सांईखेड़ा, सालीचौका, कौड़िया, बोहानी, सिहोरा और ग्रामीण अंचलों में भी जन्माष्टमी की धूम बनी रही। रात के 12 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण का गंगा जल एवं पंचामृत से अभिषेक कराया गया एवं आकर्षक वस्त्र आभूषण पहना कर पूरा श्रंगार किया गया। परंपरा अनुसार पूजन उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
———————————————-

Home / Narsinghpur / भक्तिभाव से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों और घरों में गूंजा जय कन्हैया लाल की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.