scriptअपनी शिक्षा का किया उपयोग जेल को बना दिया चमन | Chaman made use of his education to jail | Patrika News

अपनी शिक्षा का किया उपयोग जेल को बना दिया चमन

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 02, 2020 08:13:20 pm

Submitted by:

ajay khare

शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती भले ही आप किसी दूसरे क्षेत्र में नौकरी कर रहे हों। इसे साबित किया हैशिल्पा ने जो सेंट्रल जेल नरसिंहपुर में सहायक जेल अधीक्षक हैं

photo_2020-08-02_18-07-17.jpg

central jail

नरसिंहपुर. शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती भले ही आप किसी दूसरे क्षेत्र में नौकरी कर रहे हों। इसे साबित किया है
शिल्पा ने जो सेंट्रल जेल नरसिंहपुर में सहायक जेल अधीक्षक हैं। 2017में पीएससी से चयनित शिल्पा ने एग्रीकल्चर इन वेजीटेबल में पालमपुर हिमाचल प्रदेश से एमएससी किया है। पेड़ पौधों के प्रति अपनी रुचि और जूनून के चलते उन्होंने 2 साल में जेल को चमन बनाने की दिशा में सार्थक पहल की। जहां बंदियों से काम लिया जा सकता है वहां सब्जियां लगवाईं जहां बाहर नहीं निकला जा सकता वहां कटहल, नीबू, सहजन, मीठी नीम लगाई, जेल के भीतर खुशनुमा माहौल के लिए खूबसूरत फूल भी लगाए । उन्होंने इनके बॉटनिकल नाम भी कुछ बंदियों को भी बोलना सिखा दिया है । सफेद गुलाब में गुलाबी गुलाब कि ग्राफ्टिंग भी की और गौशाला को हरे चारे के लिए आत्मनिर्भर बनाने नेपिएर ग्रास और बरसीम की फसल लगवाई । वे हर्बल प्लांट्स का बगीचा और ताईवानी पपीते भी लगाना चाहती हैं। शासकीय सेवा में केवल सरकारी काम करके समय काटना अलग बात है और अपने जूनून से अपने कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाना एक अलग बात है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो