scriptअस्पताल लेने लगे चैन की सांस, 426 ऑक्सीजन बेड में से 137 खाली | Chan's breath started taking hospital, 137 out of 426 oxygen beds empt | Patrika News
नरसिंहपुर

अस्पताल लेने लगे चैन की सांस, 426 ऑक्सीजन बेड में से 137 खाली

पत्रिका पड़ताल-इसे कोरोना मरीजों की संख्या में कमी कहा जाए या फिर जांच कम होने का परिणाम या फिर गंभीर मरीजों की संख्या में कमी। अचानक सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली होने लगे हैं और मरीजों को अब आसानी से उनकी जरूरत के हिसाब से बेड मिलने लगे हैं।

नरसिंहपुरMay 19, 2021 / 01:08 am

ajay khare

1701nsp2_1.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. इसे कोरोना मरीजों की संख्या में कमी कहा जाए या फिर जांच कम होने का परिणाम या फिर गंभीर मरीजों की संख्या में कमी। अचानक सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली होने लगे हैं और मरीजों को अब आसानी से उनकी जरूरत के हिसाब से बेड मिलने लगे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में इस माह पहली बार जिला अस्पताल में एक साथ 56 ऑक्सीजन बेड खाली हुए हैं। जिले के दूसरे सबसे बड़े सिविल अस्पताल गाडरवारा में भी 28 बेड खाली हुए जबकि एनटीपीसी गाडरवारा में 10 बेड खाली हुए हैं। महज 10 दिन पहले तक ऑक्सीजन बेड के लिए लोग अफसरों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक के फोन करा रहे थे और अब खाली बेड मरीजों का इंतजार कर रहे हैं। अब जिले की 20 स्वास्थ्य संस्थाओं में ऑक्सीजन सहित 426 बेड में से 137 बेड रिक्त हैं जबकि आईसीयू वाले सभी 20 बेड भरे हैं।
कहां कितने बेड खाली
17 मई की रात 8 बजे की स्थिति में जिले की 20 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 657 बेड में से 348 भरे व 309 बेड खाली थे। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर डीसीएचसी में उपलब्ध 200 बेड में से 56 बेड रिक्त थे। इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 188 बेड में से 132 बेड भरे व 56 बेड रिक्त थे जबकि सभी 12 आईसीयू बेड भरे हैं।
प्रायवेट अग्रवाल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सहित सभी 16 बेड भरे हैं। प्रायवेट नीखरा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सहित 22 बेड , प्रायवेट पराडकर हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 20 बेड भरे हैं। प्राइवेट श्रीधाम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त 30 बेड में 12 बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में ऑक्सीजन सहित 15 बेड में से 9 बेड भरे हैं व ६ बेड रिक्त हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमगांव बड़ा में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित 5 बेड में से 4 बेड रिक्त हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमान में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित 5 बेड में से 4 बेड रिक्त हैं। कोविड केयर सेंटर जीवन ज्योति हॉस्पिटल एनटीपीसी गाडरवारा में उपलब्ध ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 35 बेड में 10 बेड रिक्त हैं। सिविल अस्पताल गाडरवारा में ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 50 बेड में से 28 रिक्त हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चीचली में 2 ऑक्सीजन युक्त बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में 3 ऑक्सीजन युक्त बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांईखेड़ा में ऑक्सीजन सहित 5 बेड में से 2 बेड रिक्त हैं। स्वास्थ्य केंद्र रोंसरा में ऑक्सीजन सहित उपलब्ध 5 बेड में से 2 रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में ऑक्सीजन युक्त 10 बेड में से 5 बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में ऑक्सीजन युक्त 10 बेड में 3 रिक्त हैं।

Home / Narsinghpur / अस्पताल लेने लगे चैन की सांस, 426 ऑक्सीजन बेड में से 137 खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो