चरित्र और अनुशासन मनुष्य के सबसे बेहतर आभूषण
चरित्र और अनुशासन मनुष्य के सबसे बेहतर आभूषण

चरित्र और अनुशासन मनुष्य के सबसे बेहतर आभूषण
विदाभिनंदन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
नरसिंहपुर/डोभी- शासकीय एकल माध्यमिक शाला छत्तरपुर में छात्र विदाभिनंदन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रधापाठक धनीराम पटैल,विशिष्ट अतिथि संतोष सोनी एवं विजय पटैल ने माँ सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विदाई समारोह में सर्वप्रथम आस्था पटैल एवं लक्ष्मी पटैल, द्वारा अतिथियों एवं गुरुजनों का स्वागत पुष्पगुच्छ तिलक लगाकर किया। वहीं प्रियंका पटैल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में शिखा पटैल, नेहा रजक,प्रिया पटैल ने अपनी बात रखते हुए गुरूओं एवं दोस्तों को एक अच्छा मार्गदर्शक दोस्त बताया। इसके पश्चात स्कूली छात्राएं आदिति पाली,शालनी जाटव, रिद्धि प्रजापति, सिद्धि प्रजापति, रचना, जाटव द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विजय पटैल ने कहा अब आप इस स्कूल को छोडकऱ अपने भविष्य को नया रूप देने हाईस्कूल में प्रवेश लेंगें। उन्होने में उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधापाठक धनीराम पटैल ने छात्रों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए चरित्र अनुशासन को मनुष्य का सार्थक आभूषण बताया साथ ही आगे बढऩे के लिए प्रोसाहित किया। शिक्षक चौधरी दीपसिंह,अनिल श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शिक्षक राजेंद्र सिंह पटैल,प्रहलाद पटैल,पंकज पटैल,छात्र राजकुमार पटैल, संतोष पाली,शरद पाली,सत्यम पटैल उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज