नरसिंहपुर

नागरिकों को शासन की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले. कलेक्टर

नागरिकों को शासन की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले. कलेक्टर

नरसिंहपुरDec 24, 2018 / 07:16 pm

ajay khare

Citizens get the services and facilities of governance in full swing.

नागरिकों को शासन की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले. कलेक्टर
कलेक्टर ने दिलाई अधिकारियों. कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ
नरसिंहपुर- सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों. कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। सभी शासकीय सेवकों ने सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने की शपथ ली। उन्होंने शासन को अधिक पारदर्शीए सहभागीए जनकल्याण केन्द्रित तथा जबावदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।
कलेक्ट्रेट में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों. कर्मचारियों से कहा कि हम सब आम जनता की सेवा के लिए हैं। इसी सोच के आधार पर हमें काम करना है। आम लोगों को शासन द्वारा दी जाने वाली विभिन्न विभागों की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले। आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण हो। उन्होंने कहा कि नागरिकों से जो शिकायतें प्राप्त होती हैंए उन्हें पूरी गंभीरता के साथ ले। शिकायत संबंधी आवेदन को अच्छी तरह पढ़ेंए समझेंए शिकायतकर्ता से बात करेंए उनकी बात धैर्य के साथ सुनें और उसका निराकरण करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे समीर लकराए एसडीएम महेश कुमार बमनहाए डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध और विभिन्न विभागों के अधिकारी. कर्मचारी मौजूद थे।नागरिकों को शासन की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले. कलेक्टर
कलेक्टर ने दिलाई अधिकारियों. कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ
नरसिंहपुर- सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों. कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। सभी शासकीय सेवकों ने सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने की शपथ ली। उन्होंने शासन को अधिक पारदर्शीए सहभागीए जनकल्याण केन्द्रित तथा जबावदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।
कलेक्ट्रेट में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों. कर्मचारियों से कहा कि हम सब आम जनता की सेवा के लिए हैं। इसी सोच के आधार पर हमें काम करना है। आम लोगों को शासन द्वारा दी जाने वाली विभिन्न विभागों की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले। आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण हो। उन्होंने कहा कि नागरिकों से जो शिकायतें प्राप्त होती हैंए उन्हें पूरी गंभीरता के साथ ले। शिकायत संबंधी आवेदन को अच्छी तरह पढ़ेंए समझेंए शिकायतकर्ता से बात करेंए उनकी बात धैर्य के साथ सुनें और उसका निराकरण करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे समीर लकराए एसडीएम महेश कुमार बमनहाए डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध और विभिन्न विभागों के अधिकारी. कर्मचारी मौजूद थे।

Home / Narsinghpur / नागरिकों को शासन की सेवायें और सुविधायें तत्परता से मिले. कलेक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.