scriptसीएम ने कहा गाडरवारा तुअर दाल की करें ब्रांडिंग और मार्केटिंग | CM said to do branding and marketing of Gadarwara Toor Dal | Patrika News

सीएम ने कहा गाडरवारा तुअर दाल की करें ब्रांडिंग और मार्केटिंग

locationनरसिंहपुरPublished: Sep 23, 2021 10:51:33 pm

Submitted by:

ajay khare

जिले की उत्तम गुणवत्ता की गाडरवारा तुअर दाल को नित नई पहचान मिल रही है। गाडरवारा तुअर दाल अपने सौंधेपन एवं स्वाद के लिए जानी जाती है। इसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग को गति मिली है

2401nsp17.jpg

tuar dal

नरसिंहपुर. जिले की उत्तम गुणवत्ता की गाडरवारा तुअर दाल को नित नई पहचान मिल रही है। गाडरवारा तुअर दाल अपने सौंधेपन एवं स्वाद के लिए जानी जाती है। इसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग को गति मिली है। जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मिंटो हाल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में लगाई गई स्टाल में गाडरवारा तुअर दाल के पैकेट एवं बैग रखे गये थे। इनका अवलोकन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटैल ने किया। अतिथियों ने रुचि लेकर गाडरवारा तुअर दाल की जानकारी ली और इस पहल की सराहना की। उन्होंने गाडरवारा तुअर दाल की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बड़े पैमाने पर करने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले के करेली गुड़ और गाडरवारा तुअर दाल के उत्पादन एवं विक्रय को बढ़ावा देने का निश्चय किया गया है। इन उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। तुअर दाल की मार्केटिंग के लिए गाडरवारा आर्गेनिक फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने गाडरवारा तुअर दाल के विक्रय एवं अवलोकन के लिये मिंटो हाल में स्टाल लगाया था। स्टाल पर अलग अलग वजन के पैकेट एवं बैग में गाडरवारा तुअर दाल को रखा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो