script

तीन महीने के अंदर लगेगा कोच डिस्प्ले सिस्टम, होगा शेड विस्तार

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 20, 2019 03:42:47 pm

Submitted by:

ajay khare

निरीक्षण पर आए डीआरएम को नगरवासियों ने सौंपा मांगपत्र

DRM Visit

DRM Visit

गाडरवारा। गत दिवस जबलपुर रेल मंडल के प्रबंधक मनोज सिंह एवं अन्य अधिकारियों का डीआरएम स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण हेतु गाडरवारा आगमन हुआ। इस अवसर पर गाडरवारा नगर व्यापारिक संघ की ओर से संरक्षक सदस्य रवि खजांची द्वारा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री सुविधाओं हेतु मांग एवं ज्ञापन पत्र सौंपा। तत्संबंध में डीआरएम ने लगभग 20 मिनिट तक स्टेशन का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी के यात्रियों के लिए रूकने वाली गाडिय़ों में प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले सुविधा न होने के कारण अत्यंत परेशानी को ध्यान रखते हुए डीआरएम द्वारा उपस्थित रेलवे अधिकारियों एवं एनटीपीसी प्रतिनिधि से चर्चा की एवं आगामी तीन माह के अंदर रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले सुविधा लगाए जाने के निर्देश दिए। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्थित शैड को जो कि काफी प्राचीन है, उसका सुधार कार्य चल रहा है एवं इसे निकट भविष्य में एएसएम आफिस तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया। गाडरवारा रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग सुविधा के संबंध में डीआरएम ने चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निकट भविष्य में स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर दोपहिया वाहन, तीन पहिया आटो व चार पहिया वाहनों की पृथक पृथक पार्किंग सर्वसम्मति से निर्धारित की जाएगी। इसी के साथ स्टेशन के प्रवेश मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा। गाडरवारा में स्टेशन के बाहर सौंदर्यकरण की दृष्टि से रेलवे पार्क एवं वाटर फाउंटेन को स्थापित करने की भी तैयारी चल रही है। एनटीपीसी द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक दो के बाहर कोल साईडिंग बनाए जाने के कारण वहां से आने वाले यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखकर प्लेटफार्म क्रमांक एक एवं दो पर स्थित फुट ओव्हरब्रिज को आगे बढ़ाए जाने हेतु निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ रेलवे के तमाम उच्चाधिकारी, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो