scriptकलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य पर धान,मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण | Collector collects paddy, moong and urad purchase centers at support p | Patrika News

कलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य पर धान,मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 25, 2018 07:08:33 pm

Submitted by:

ajay khare

कलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य पर धान,मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

Collector collects paddy, moong and urad purchase centers at support price

Collector collects paddy, moong and urad purchase centers at support price

कलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य पर धान,मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
नरसिंहपुर-कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नरसिंहपुर और करेली के विभिन्न समर्थन मूल्य पर धान मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्रों का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने वृहतकार सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर के धान खरीदी केन्द्रए कठौतिया के मूंग व उड़द खरीदी केन्द्र और करेली के वेयर हाऊस स्थित मूंग एवं उड़द खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी के संबंध में किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से पूछा कि खरीदी केन्द्रों पर कोई परेशानी तो नहीं है। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वाले प्रभारी को निर्देश दिये कि खरीदी केन्द्रों पर उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समितियों द्वारा खरीदी गई उपज की मात्राए परिवहन और किसानों के भुगतान के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर एसडीएम नरसिंहपुर महेश कुमार बमनहाए जिला सहकरी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक आरसी पटलेए नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सोनू गर्गए वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक संतोष सोलंकीए सहायक आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवालए हेमंत सेन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
26 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन होगा
नरसिंहपुर-लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्‍भ 26 दिसम्‍बर से प्रारंभ होगा। निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्तियां की जा सकेंगी। नामावली में नाम जोड़नेए संशोधनए क्षेत्र और नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये आवेदन किये जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाईट ूूूण्दअेचण्पदपर भी ऑनलाइन यह आवेदन किये जा सकेंगे। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। 26 दिसम्‍बर 2018 को फोटो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्‍त किये जायेंगे। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। डाटावेस अपडेशनए फोटोग्राफए कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक की जायेगी। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो