scriptकॉलेज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली | College voter awareness rally | Patrika News

कॉलेज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

locationनरसिंहपुरPublished: Nov 19, 2018 06:13:51 pm

Submitted by:

ajay khare

शासकीय कॉलेज साईंखेड़ा द्वारा, कॉलेज में गठित स्वीप समिति के माध्यम से 28 नवंबर 2018 को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने एवं जन समुदाय को जागरूक करने के लिए विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

Ralliy

Ralliy

साईंखेड़ा। शासकीय कॉलेज साईंखेड़ा द्वारा, कॉलेज में गठित स्वीप समिति के माध्यम से 28 नवंबर 2018 को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने एवं जन समुदाय को जागरूक करने के लिए विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेंद्र राजपूत के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी डॉ गणेश सिंह राठौर एवं सहयोगी प्राध्यापकों के निर्देशन में किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न नारों जैसे, बहकावे में कभी न आना सोच समझकर बटन दबाना,, चाहे नर हो या नारी वोट डालना है सब की जिम्मेदारी,, हम सबने ठाना है वोट डालने जाना है, आदि नारों के द्वारा जागरुक करने का प्रयास किया। मतदाता जागरूकता रैली साईंखेड़ा के मुख्य मार्गो से होती हुई कॉलेज प्रांगण में समाप्त हुई। रैली को सफल बनाने में कॉलेज के प्राध्यापक डॉ हर्षित द्विवेदी, डॉ बीएन मिश्रा, नम्रता पटेल, डॉ अजीत डेहरिया, मनोज कुशवाहा, सीपी राठौर एवं डॉ गणेश राठौर के साथ छात्रों एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
महिलाओं ने किया मतदाता जागरूक कार्यक्रम
साईंखेड़ा के समीप झिकौली के गुरुकृपा आश्रम में शनिवार को महिलाओं ने आंवला नवमी की पूजन कर मतदाता जागरूकता की शपथ ली। साईंखेड़ा की जागरूक महिलाएं झिकोली घाट पहुंची थीं। जहां पर कुछ गांव की महिलाओं को एकत्रित कर उनको मतदान करने के विषय में समझाया एवं उनको मतदान में जागरूक रहने हेतु शपथ दिलाई गई।
आंवला नवमी की पूजन कर ली मतदान की शपथ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान गांव शहर में जोरों से चलाया जा रहा है। नगर परिषद सांईखेड़ा और समीपस्थ ग्राम पंचायत रम्पुरा में शिक्षक शिक्षिकाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पीले चावल डालकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। ऐसे ही आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने नगर परिषद साईखेड़ा के प्रफुल्ल दीक्षित के निवास पहुंचकर आंवला नवमी की पूजा कर रही महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन महिलाओं में मीना दीक्षित, कीर्ति ठाकुर, छोटी प्रधान, किरन प्रधान, ममता तोमर, मीना सोनी, सुशीला विश्वकर्मा, लक्ष्मी पटेल, गीता सिलावट, मंटो नौरिया आदि शामिल थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो